टीएमएच व एडीएमएच कैम्पस में टीकाकरण का काम शुरू
जमशेदपुर, 26 मार्च ): टाटा स्टील कर्मचारियों को अप्रैल के पहले सप्ताह से कंपनी परिसर में स्थित स्टीलेनियम हॉल में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है, हालांकि इस संबंध पर कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे टीएमएच में भीड़ बढऩे लगी है. टीएमएच में आरटी पीसीआर, ट्रूनेट मशीन व रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने वाले लोगों की भीड़ बढऩे लगी है. कोरोना मरीजों की बढ़ृती संख्या को देखकर टाटा स्टील प्रबंधन का प्रयास है कि जल्द से जल्द कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन दी जाए जिससे कोरोना महामारी की रोकथाम की जाए सके. शुक्रवार से टीएमएच व एडीएमएच कैम्प में बने टीएमएच क्लिनिक में टाटा स्टील कर्मचारियों को नि:शुल्क वैक्सीन देने का काम शुरू हो गया है. फिलहाल जो 60 वर्ष से अधिक उम्र के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं या 45 वर्ष से अधिक बीमार कर्मचारी हैं उन्हें वैक्सीन दी जाने की गाइडलाइन हैं. पिछले दिनों के केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की है कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने यह घोषणा कर दी है कि जल्द ही देशभर में बच्चों को छोड़ कर सभी को वैक्सीन दी जाएगी. सूत्रों की मानेें तो केन्द्र सरकार के आने वाले दिनों में नई गाइडलाइन को देखते हुए टाटा स्टील प्रबंधन ने भी 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी कर्मचारियों जल्द वैक्सीन देने के लिए तैयारी में जुट गई है. सूत्रों की मानेे तो अप्रैल के पहले सप्ताह से टाटा स्टील कंपनी परिसर में स्थित स्टीलेनियम हॉल में कर्मचारियों को वैक्सीन देने का काम शुरू हो जाएगा. माना जा रहा है इससे टीएमएच में कर्मचारियों की भीड़ नहीं होगी. कर्मचारी भी ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना वैक्सीन लेने में सुविधा मिलेगी.