सोमवार को चयनित उम्मीदवारों का लिया जाएगा इंटरव्यू
जमशेदपुर, 10 अक्टूबर (रिपोर्टर): टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेेज लिमिटेड पूर्व में जुस्को में ट्रेड अप्रेंटिस की परीक्षा में 120 उम्मीदवारों में से 23 आवेदकों का चयन किया गया है. सोमवार को दोपहर ढाई बजे से चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा.
टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड पूर्व में जुस्को में ट्रेड अप्रेंटिस की अगस्त में बहाली निकाली गई थी. जुस्को में कार्यरत, सेवानिवृत्त कर्मचारी पुत्रों, पुत्रियों का आवेदन मांगा गया था. टेे्रड अप्रेंटिस के लिए 120 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. कंपनी प्रबंधन ने टेे्रड अप्र्रेंटिस व जेट के उम्मीदवारों की 10 सितम्बर को लिखित परीक्षा ली थी. लेकिन कंपनी प्रबंधन को कुछ शिकायत मिली थी जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर पांच अक्टूबर को फिर से परीक्षा ली थी. बिष्टुपुर स्थित जुस्को स्कूल साउथ पार्क में लिखित परीक्षा हुई थी. ट्रेड अप्रेंटिस की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया गया. परीक्षा में जिन उम्मीदवारों का चयन किया गया उनके ई मेल पर जानकारी दे दी गई है. सोमवार को ही चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू लिया जाएगा जो दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा. चयनित उम्मीदवारों को सभी ऑरिनल मार्कसीट, झारखंड का डोमिसाइल है तो उसका सर्टिफिकेट व अन्य कागजात लेकर जाना होगा. वहीं जेट की भी परीक्षा पांच अक्टूबर को ही शाम चार बजे से जुस्को स्कूल साउथ पार्क में हुई थी जिसमें 19 कर्मचारी पुत्रों ने भाग लिए थे. जेट का परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है. जल्द ही परिणाम जारी किया जाएगा.
———————-
टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस के साथ चलेगा ऑनलाइन क्लास
टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस में जिन उम्मीदवारों का चयन हो गया है उनका ऑनलाइन ट्रेनिंग क्लास सोमवार से शुरू हो रहा है. माना जा रहा है कि टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड में भी ट्रेड अप्रेंटिस की लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का सोमवार को इंटरव्यू होने के बाद जल्द ही मेडिकल कराया जाएगा जिससे ट्रेड अप्रेंटिस में चयनित उम्मीदवारों का ऑनलाइन क्लास भी टाटा स्टील टे्रेड अप्रेंटिस उम्मीदवारोंं के साथ कराया जा सके.