टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2021 में 74 प्रोफेशनल्स के बीच बटेगी 1.50 करोड़ की राशि

जमशेदपुर। टाटा स्टील ग्रुप व पीजीटीआई की ओर से टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2021 का आयोजन 16 दिसंबर से किया जाएगा जो 19 दिसंबर तक चलेगा। इस बार चैंपियनशिप में देशभर के 74 प्रोफेशनल्स भाग लेंगे जिनके बीच 1.50 करोड़ की राशि बांटी जाएगी। पहले विजेता को 22.50 लाख दूसरे विजेता को 15 लाख वह तीसरे विजेता को 9 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। चार दिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन गोलमुरी गोल्फ कोर्स व बेलडीह गोल्फ कोर्स में कराए जाएगा। देश के प्रमुख गोल्फरो में प्रमुख गगनजीत भुल्लर, एसएसपी चौरसिया, उद्यन माने , ज्योति रंधावा ,शुभंकर शर्मा समेत देशभर के 74 गोल्फर अपना प्रदर्शन करेंगे। टूर्नामेंट से पहले 9 दिसंबर को प्रो एम इवेंट खेला जाएगा। विजेता को ट्रॉफी के साथ 22.50 लाख नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट सेफ्टी संजीव पॉल ने कहा कि टाटा स्टील खेलकूद को बढ़ावा देने को प्रतिबंध है। पिछले कुछ वर्षों से लगातार इसका आयोजन किया जा रहा है। कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार का जो भी गाइडलाइन होगा उसका पूरी से पालन किया जाएगा। जो लोग कोरोना वैक्सीन के दो डोज ले चुके हैं वही भाग लेंगे यदि किसी ने दूसरा डोज नहीं लिया है तो आरटी पीसीआर रिपोर्ट जरूरी होगी। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में गोल्फ को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। गोल्फ कोर्स में पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट के टॉप 60 से भी अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि दो बार के यूरोपीय टूर विजेता वह एशिया के नंबर वन शुभंकर शर्मा 5 वर्षों के बाद जमशेदपुर में खेलने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोलमुरी व बेलडीह गोल्फ कोर्स आकर्षक है जिनमें भाग ले रहे खिलाड़ी भी आकर्षण का केंद्र होंगे। उन्होंने कहा कि इस इवेंट का 15 दिसंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नव उद्घाटित पुटिंग ग्रीन में एक पुटिंग कांटेस्ट कराया जाएगा जिनमें कुछ प्रमुख भारतीय प्रोफेशनल्स भाग लेंगे।

Share this News...