टाटा स्टील इंजीनियरिंग डिवीज़न के मॉडर्नाइजेशन डिपार्टमेंट के सेवानिवृत्त अधिकारियों के मिलन समारोह सह भोज का कल 23 जुलाई को आयोजन हुआ। इसमें पूर्व अधिकारीगण अपनी पत्नियों के साथ शामिल हुए। शामिल होने वालों में इंजीनियरिंग के पूर्व वाईस प्रेजिडेंट ( Engg & RM) एन पी सिन्हा, पूर्व जी एम (Engg) जे सी खन्ना, के एस लाल, जी एस श्रीवास्तव, पूर्व चीफ ऑफ E&P नौसाद अंसारी , पूर्व चीफ सिविल डी राय, प्रीतम साहू, बी सी केडिया, एस के सिंह, ए के बिस्वास, सी एस दलाल, आर सी दुबे, लक्मिनारायन, बी एल चौबे व अन्य।
कार्यक्रम के प्रारंभ कोरोना काल मे दिवंगत हुए साथियों के लिए दो मिनट का मौन रख कर किया गया। उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत मिलन की ख़ुशी का केक कटिंग कर एन पी सिन्हा द्वारा किया गया । एन पी सिन्हा, जे सी खन्ना, के एस लाल, जी एस श्रीवास्तव और नौसाद अंसारी को बुके और शाल देकर सम्मानित किया गया। श्री अंसारी को छोड़कर सम्मानित होने वाले सभी अधिकारियो की आयु 90 वर्ष से अधिक हो गई है। इस उम्र में सम्मान पाकर ये सब भाव विभोर थे कि साथियों ने रिटायर होने के 30 वर्ष बाद भी याद किये। इस अवसर पर अधिकारियों ने अपने कार्य के दौरान अपनी खुशनुमा यादें और अनुभव साझा किये।
अंत मे सबो को एक-एक मोमेंटो गिफ्ट के रूप में दिया गया।
ज्ञातब्य है कि मॉडर्नाइजेशन विभाग ही ऐसा विभाग था जिसकी स्थापना 1980 में टाटा स्टील में आधुनिकीकरण और उत्पादन क्षमता के विस्तार का कार्यक्रम को गति देने के लिए किया गया था। । आधुनिकीकरण के चार चरणों मॉडर्नाइजेशन फेज 1 से लेकर फेज चार तक के तहत क्रमशः LD1, WIRE ROD MILL, BBSP2, LD2 & SLAB CASTER और HSM की स्थापना हुई थी और सन 2000 में ये बिभाग बन्द हो गया और इसे E&P में मिला दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन एस के सिंह और ए के बिस्वास ने किया। अंत में सबके उन्नत स्वास्थ्य की कामना के साथ एक जगह उपस्थित होने के लिए हार्दिक धन्यवाद और शुभकामनाएं दी गईं।