Founder’s Day : रतन टाटा ने दिए नए यूनियन नेताओं को आशीर्वाद, और मजबूत बनाओ संबंध , खूब ऊंचाई हासिल करो

टाटा वर्कर्स यूनियन के साथ आरंभ से ही मित्रवत संबंधः रतन टाटा
टाटा स्टील हमारा मदर प्लांटः चंद्रशेखरन

हायर एजुकेशन के क्षेत्र में भी मणिपाल जैसा प्रतिष्ठित संस्थान लाया जाए : यूनियन

Jamshedpur,3 March : टाटा स्टील प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन के वरीय पदाधिकारियों की एक बैठक बुधवार को हुईं जिसमे टाटा स्टील के चेयरमैन एमेरिटस रतन एन टाटा, चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, निदेशक कौशिक चटर्जी, प्रबंध निदेशक सह सीईओ टी वी नरेंद्रन, वीपी चाणक्य चौधरी, अत्रयि सरकार, पीईओ चैतन्य भानू और चीफ ग्रुप आईआर जुबिन पालिया उपस्थित हुए।
टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से मीटिंग में अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, डिपुटी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह और महामंत्री सतीश कुमार सिंह शामिल हुए। रतन टाटा, चेयरमैन एन चंद्रशेखरन एवं निदेशक कौशिक चटर्जी ने टाटा वर्कर्स यूनियन की नवनिर्वाचित टीम को जीत की बधाई दी । बैठक में तीनों वरीय पदाधिकारियों से औपचारिक परिचयात्मक मिलन हुआ ।
बैठक में टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से बताया गया कि कोरोना के कारण उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों में भी टाटा स्टील मे प्रबंधन और यूनियन ने आपसी समझ से कर्मचारी और कंपनी हितों का हरसम्भव ध्यान रखा। किसी भी कर्मचारी की छुट्टी नहीं काटी गई, सैलेरी नही रोकी गई, वही हर कर्मचारी ने कोविड के समय परिवार जनों के मना करने के बावजूद भय के माहौल में भी भी ड्यूटी नही छोड़ी और कभी प्रोडक्शन बाधित नहीं होने दिया ।आज भी कर्मचारी गेट में कंपनी को प्रणाम कर ही अंदर प्रवेश करते हैं । यूनियन की ओर से शहर में मणिपाल जैसे प्रतिष्ठित संस्थान को लाने और एमटीएमएच को और विकसित करने के लिए टाटा स्टील प्रबंधन को धन्यवाद दिया तथा आग्रह किया कि हायर एजुकेशन के क्षेत्र में भी एक प्रतिष्ठित संस्थान लाया जाए ताकि यहां के बच्चो को उच्च शिक्षा और जॉब दोनो की गारंटी मिल सके । खेलकूद ,खास कर फुटबॉल के क्षेत्र में जेएफसी जैसे ब्रांड को लाने के लिए भी टाटा प्रबंधन को धन्यवाद दिया गया।
यूनियन ने जमशेदपुर में पर्यावरण के स्तर को और बेहतर करने के लिए अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक व्हेहिकल चलाने पर घ्यान देने और टाटा मोटर्स से अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक व्हेहिकल उपलब्ध कराने पर जोर दिया ।
यूनियन की ओर से यह भी बताया गया की टाटा स्टील में प्रबंधन और यूनियन आपसी सहमति से किस प्रकार सस्टेनेबिलिटी और डिजिटल मिडिया पर काम कर रहे हैं। संयुक्त परामर्श प्रणाली सिस्टम को कोरोना काल में भी नहीं बाधित होने दिया गया और डिजिटल मिडिया के माध्यम से
हरएक्टीविटी को जारी रखा गया ताकी कर्मचारियों और कंपनी दोनों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो ।
टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से एमेरिटस चेयरमैन रतन एन टाटा ने कहा की टाटा वर्कर्स यूनियन के साथ आरंभ से ही मित्रवत संबंध रहा है और इसे और बेहतर करते हुए साथ साथ चलना है । चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा स्टील हमारा मदर प्लांट है । प्रबंधन और यूनियन को आपसी सूझबूझ से औद्योगिक शांति और सहकर्मिता को बरकरार रखते हुए विकास की हर ऊंचाइयों को हासिल करना है । उन्होंने कहा आपके सुझाव हमेशा कंपनी के लिए महत्वपूर्ण होते हैं ।

Share this News...