जमशेदपुर, 5 अप्रैल : टाटा स्टील प्रबंधन ने कोरोना महामारी को लेकर एक बार फिर कर्मचारियों की अंतर्राज्यीय व घरेलू यात्रा पर रोक लगा दी है. सोमवार की देर शाम इसके लिए प्रबंधन की ओर से आदेश जारी कर किया गया.
टाटा स्टील प्रबंधन ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उन्हें अंतर्राज्यीय व घरेलू यात्रा पर रोक लगा दी है. ऐसे में वैसे कर्मचारी जिनका तबादला दूसरे राज्यों में हुआ है. वह कोरोना के दौरान जमशेदपुर से ही वर्क फ्रॉम होम के तहत काम करेंगे. यदि जरूरत पड़ी तो वे अपना परिवार शहर में ही छोडक़र जाएंगे. इस स्थिति में कर्मचारी को टाटा स्टील व जिला प्रशासन की ओर से जो गाइडलाइन दी गई है उसका पालन करना होगा. कोरोना महामारी खत्म होने पर संबधित कर्मचारी अपने परिवार को अपने साथ ले जा सकते हैं. टाटा स्टील प्रबंधन ने हवाई, ट्रेन या सडक़ यात्रा पर भी रोक लगा दी है. टाटा स्टील प्रबंधन ने स्वस्थ कर्मचारियों की छुट्टियों को भी रद्द कर दिया है.