टाटा स्टील शहरवासियों को देगी नई सड़क, पुराना ग्रेजुएट कॉलेज रोड होगा बंद ,जमशेदपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए एक और पहल

साकची एलटाउन गेट से बिष्टुपुर जाने वाला मेन रोडभी बंद करने की तैयारी
जमशेदपुर, 29 अक्टूबर (रिपोर्टर): टाटा स्टील जमशेदपुर को स्मार्ट सिटी, क्लीन व ग्रीन सिटी बनाने के लिए लगातार पहल कर रही है. इसके लिए शहरवासियों को नई सुविधाएं दे रही हैं तो कहीं पर पुरानी सुविधाओं को ले भी रही है. टाटा स्टील शहरवासियों को जल्द ही साकची स्थित नए बस स्टैंड के बगल से जेएनएसी से साकची थाना के सामने से बिष्टुपुर जाने-आने के लिए नई सडक़ देने के लिए तैयार है. सडक़ निर्माण का कार्य भी पूरा हो गया है. इसके बदले जेएनएसी से पुराना ग्रेजुएट कॉलेज रोड को बंद करेगी. इसके लिए बाउंड्रीवाल का भी बन कर तैयार है. माना जा रहा है कि जैसे ही नई सडक़ की सुविधा शुरू करेगी वैसे ही ग्रेजुएट कॉलेज रोड को बंद कर दिया जाएगा.
टाटा स्टील का पूरे शहर में सडक़ चौड़ीकरण का कार्य पिछले तीन-चार वर्षों से लगातार जारी है. शहरवासियों को नई-नई सुविधाएं दी जा रही है इसके बदले कुछ जगहों पर पुरानी सुविधाओं को ले भी रही है. जेएनएसी गोलचक्कर से बिष्टुपुर की ओर जाने के लिए बस स्टैंड के बगल से नई सडक़ बना रही है जिसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जल्द ही शहरवासियों के लिए नई सडक़ शुरू कर दी जाए. वहीं जेएनएसी गोल चक्कर से पुराना ग्रेजुएट कॉलेज , होम्योपैथिक कॉलेज होते हुए बिष्टुपुर की ओर जाने वाली सडक़ को बंद करने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि जैसे ही करीम सिटी कॉलेज का शेष बचा हिस्सा कहीं नई बिल्डिंग में जाकर शिफ्ट होता है तो टाटा स्टील साकची से जनरल ऑफिस की ओर जाने वाली सडक़ को बंद कर देगी, क्योंकि टाटा स्टील में काम करने के लिए आने ठेका कर्मचारियों के लिए वाहनों को लगने के लिए पुराना ग्रेजुएट कॉलेज के सामने एल टाउन पार्किंग बनाई गई थी जो 3 नवंबर से बंद कर दी जायेगी. अब इसकी जगह बारी मैदान के सामने बनी नई पार्किंग में ठेका कर्मचारी अपने- अपने वाहनों को लगाएंगे, वहीं 8 नवंबर से बारी मैदान में बनी पार्किंग को बंद कर दी जाएगी जिसके लिए सामने में ही पार्किंग बनाई जा रही है जिसमें भी अब ठेका कर्मचारी वाहन लगाएंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि जेएनएसी गोल चक्कर से थोड़ा आगे से लेकर पुराना ग्रेजुएट कॉलेज तक के क्षेत्र को टाटा स्टील अपने अंदर मे ले लेगी. दूसरी ओर से बारी मैदान, करीम सिटी कॉलेज के टूटने के बाद पूरे परिसर को अपने अंदर में ले लेगी. संभावना है कि आने वाले दिनों में साकची थाने के बगल से बारी मैदान की ओर जाने वाली सडक़ की चौड़ीकरण कर उसे शहरवासियों के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी. लोगों को बर्मामाइंस, हावड़ा ब्रिज, काशीडीह समेत उस ओर से बिष्टुपुर जाने के लिए पुराना ग्रेजुएट कॉलेज रोड की जगह नई सडक़ का उपयोग करना होगा. जब जनरल ऑफिस का रोड बंद हो जाएगा तो लोगों को साकची थाने के बगल से बारी मैदान की ओर जाने वाली सडक़ से बिष्टुपुर की ओर जाना होगा. माना जा रहा है कि बड़े वाहनों के लिए कीनन स्टेडियम का रोड मेन रोड होगा जो साकची गोल चक्कर आने-जाने के लिए उपलब्ध रहेगी, हालांकि टाटा स्टील हो या टाटा स्टील यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेज लिमिटेड की ओर से बनने वाली नई सडक़ों की योजनाओं की जानकारी नहीं दी गई है.

Share this News...