टाटा स्टील काटामाटी खदान को लोक सुनवाई में ग्रामीणों की हरी झंडी

ओडिशा काटामाटी खदान में उत्पादन क्षमता 8 से बढ़कर 13.5 हजार मीट्रिक टन होगी

नोवामुंडी,30 दिसम्बर (रिपोर्टर)। टाटा स्टील नोवामुंडी के ओडिशा क्षेत्र के काटामाटी स्थित लौह अयस्क खदान की उत्पादन क्षमता बढाने के लिए बुधवार को ओडिशा के देवझर में पर्यावरणीय सुनवाई का आयोजन प्रदूषण नियंत्रण पर्षद बोर्ड ने किया. एडीएम पी सी बेहरा की अध्यक्षता में सम्पन्न इस लोक सुनवाई मे टाटा स्टील ने काटामाटी खदान की उत्पादन क्षमता 8 हजार मीट्रिक टन से बढाकर 13.5 मीट्रिक टन तक बढाने का प्रस्ताव रखा था,जिसे प्रभावित ग्राम पंचायत देवझर व मुर्गाबेडा के ग्रामीणों ने हरी झंडी दे दी. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारी बी सी प्रधान के सामने प्रभावित गाँवों के लोगों ने अपने पक्ष बारी बारी से रखे और गाँवों की ज्वलंत समस्याओं को टाटा स्टील नोवामुंडी के जीएम अतुल भटनागर,एडीएम बेहरा व प्रधान के सामने रखते हुए लोक सुनवाई का समर्थन किया. कहा कि खदान क्षेत्र के आस पास पूजा स्थल,स्कूल,काॅलेज.कब्रस्थान आदि नहीं है और इस खदान के विस्तारीकरण से उन्हें कोई नुकसान नहीं है। मौके पर ही महाप्रबंधक अतुल भटनागर ने लोक सुनवाई में कम्पनी का पक्ष रखते हुए कहा कि लोक सुनवाई के दौरान जितनी भी जन समस्याएं आयी हैं सभी समस्याओं का समाधान टाटा स्टील प्रबंधन प्राथमिकता के अनुसार।करेगी. लोक सुनवाई में मुर्गाबेडा व देवझर समेत सात प्रभावित गाँवों के लोग उपस्थित थे.

Share this News...