टाटा स्टील में झंडोत्तोलन
जमशेदपुर26 जनवरीटाटा स्टील में सेफ्टी वाइस प्रेसिडेंट संजीव पॉल गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन की मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर टाटा स्टील में जनरल ऑफिस वर्क्स मेन गेट पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट सेफ्टी संजीव पॉल ने परेड की सलामी लेते हुए झंडोत्तोलन किए उन्होंने कंपनी के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण हम लोग भले ही एक साथ एक जगह पर समारोह में शामिल नहीं हो पा रहे हैं लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से हम लोग लोगों से जुड़ रहे हैं इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स का अहम योगदान रहा है उन्होंने टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा के इतिहास पर चर्चा की इस मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट स्टील मैन्युफैक्चरिंग सुधांशु पाठक टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडे महामंत्री सतीश सिंह वाइस प्रेसिडेंट हरिशंकर सिंह समेत कंपनी के कई वरीय अधिकारी मौजओ थे।: उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के दिन हमारा संविधान अस्तित्व में आया। इस संविधान ने हमें प्रजातांत्रिक देश में समानता, स्वतंत्रता के साथ कई जिम्मेदारी भी दी, जिसका निर्वहन करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस देश को स्वतंत्रता दिलाने में कई महापुरुषों का अहम योगदान रहा जिन्होंने हमें आजादी दिलाई।
लेकिन टाटा स्टील के संस्थापकों में से एक जेएन टाटा, सर दोराबजी टाटा व जेआरडी टाटा ने देश में न सिर्फ औद्योगिक क्रांति की शुरुआत की बल्कि विकास का मार्ग भी प्रशस्त किया। जिसकी बदौलत हम इस मुकाम पर है। संजीव पॉल ने वर्ष 2020 में आए कोविड 19 के प्रकोप को भी याद किया। जिसके कारण पूरे देश में न सिर्फ लॉकडाउन हुआ भी कंपनियों के उत्पादन और सप्लाई चेन को भी प्रभावित किया। संजीव पॉल ने कहा कि कोविड ने एक ओर हमारी अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया तो दूसरी ओर हम मिलकर, टीम वर्क में काम करना भी सिखाया। इस चुनौतीपूर्ण क्षण में अपने सभी लोकेशन में हमनें सभी सेफ्टी मानकों और अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उत्पादन जारी रखा।
फ्रंटलाइन वर्करों को सराहा
कंपनी में उत्पादन को सुचारू रूप से जारी रखने और कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति हमारे फ्रंटलाइन वर्करों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस कठिन समय में कंपनी ने एजाइल सिस्टम को अपने यहां प्रभावी किया ताकि हमारे कर्मचारी देश के किसी भी कोने से बैठ कर काम कर सके। बदलाव की इस घड़ी में सभी कर्मचारियों ने हमारा साथ दिया। इसके लिए सभी को धन्यवाद। वहीं, वाइस प्रेसिडेंट ने अपने संबोधन में जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण व शुद्ध पेयजल पर चिंता जाहिर की। कहा कि टाटा स्टील इस दिशा में लगातार कार्यरत है। इसके कारण ही टाटा समूह को देश की 60 कंपनियों में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि हम इस दिशा में काम करना होगा ताकि हम आने वाले भावी पीढ़ी को बेहतर भविष्य दे सके।
चुनौतियों को अवसर में बदलने की सलाह
हमें भविष्य में आने वाली चुनौतियों को अवसर में बदलना होगा। केवल खुद आगे बढ़ने के बजाए सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना होगा तभी हम समुदाय के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा पाएंगे।