टाटा स्टील के स्वतंत्र निदेशक पीटर ब्लॉउहॉफ ने दिया इस्तीफा


जमशेदपुर, 6 जुलाई (रिपोर्टर): टाटा स्टील के स्वतंत्र निदेशक पीटर ब्लॉउहॉफ ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने सेबी समेत अन्य एजेंसियो को यह जानकारी दी है. वे कंपनी से 13 जुलाई से अलग हो रहे हैं.
टाटा स्टील का 30 जून को एजीएम हुआ था जिसमें उन्होंने कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के स्वतंत्र निदेशक पद से हटने की घोषणा कर दी थी. उन्होंने 5 जुलाई को सेबी व अन्य एजेंसियों को जानकारी दी दी है. बताया जाता है कि उनका टाटा स्टील यूरोप से काफी लगाव था. टाटा स्टील के चीफ स्पेयर्स एंड सर्विसेज दिनकर आनंद एक अगस्त से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. टाटा स्टील प्रबंधन ने उनकी जगह चीफ मैकेनिकल मेंटनेंस स्टील मेकिंग संजय केडिया को चीफ स्पेयर्स सर्विसेज बनाया है. कल्याण प्रसाद को चीफ मैकेनिकल मेंटनेंस स्टील मेकिंग बनाया है. प्रबंधन ने श्रीनिवास राव का प्रमोशन किया किया है. उन्हें टाटा स्टील भूषण स्टील का हेड इलेक्ट्रिकल बनाया गया है.

Share this News...