टाटा स्टील की वार्षिक आमसभा कल ,कई डायरेक्टरों के विस्तार पर लगेगी मुहर बेहतर लाभांश देने की भी तैयारी


जमशेदपुर । टाटा स्टील की वार्षिक आमसभा 30 जून की दोपहर 3:00 बजे से वर्चुअल प्लेटफार्म पर मुम्बई मे आयोजित की जाएगी जिसमें टाटा स्टील के सभी वाइस प्रेसिडेंट टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह महामंत्री सतीश सिंह टीएसपीडीएल समेत कई यूनियन के अध्यक्ष व इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे व कुछ वरीय मजदूर नेता जुड़ेंगे। एजीएम में कंपनी की वार्षिक लेखा – जोखा के साथ भावी- योजनाओं की जानकारी दी जाएगी I कुछ निदेशकों के विस्तार पर मुहर लगाइ जाएगी I इस वर्ष शेयरधारकों को 25 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश देने की घोषणा भी की जाएगी I एमडी समेत अन्य शीर्ष अधिकारियों के वेतन आदि का भी अनुमोदन किया जाएगा। अब तक कंपनी के डिविडेंड को 15 रुपये तक ही रखा गया था लेकिन इस बार 25 रुपये प्रति शेयर दिया जा रहा है। इसको लेकर वार्षिक रिपोर्ट जारी की गई है। जिसके तहत कर्मचारियों और कंपनी की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी गयी है। वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़कर 745 टन प्रति कर्मचारी प्रति वर्ष हो चुका है जबकि लॉस टाइम इंज्यूरी भी घटकर 95 हो गया है जो 127 हो चुका है।

Share this News...