टाटा स्टील फाउंडेशन के जॉब फेयर में 2000 युवाओं को मिली नौकरी

जमशेदपुर 25 feb टाटा स्टील फाउंडेशन व सीआईआई की ओर से बर्मामाइंस स्थित टाटा टेक्निकल इंस्टीट्यूट मैं शुक्रवार को जॉब फेयर लगाया गया जिसमें 2000 युवाओं को नौकरी दी गई। जॉब फेयर में देश के प्रमुख 13 कंपनियों ने भाग लिया जिसमें करीब 7000 युवाओं ने आवेदन किया था उनमें से 2000 युवाओं का चयन किया गया। युवाओं को अधिकतम ₹20000 की नौकरी मिलेगी। वही इस मौके पर टाटा स्टील फाउंडेशन व सीआईआई की ओर से मॉडल केयर सेंटर खोला गया जिसका उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब वे लोग कॉलेज में पढ़ाई करते थे तो उस समय नौकरियों के लिए इतने अवसर नहीं मिलते थे लेकिन आज अलग-अलग तरह के युवाओं के अवसर मिल रहे हैं जिसका युवाओं को फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल टाटा स्टील जगन्नाथपुर व में आईटीआई सेंटर को संचालित कर रहे हैं जिनमें प्रतिवर्ष करीब 240 छात्र और छात्राएं स्केल्ड कर निकल रहे हैं। सरकार से उन्होंने मांग की है कि दो और आईटीआई उपलब्ध। कराया जाए जिससे झारखंड के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर के साथ रोजगार मिल सके। आने वाली कंपनियों में एस्सेल इंटरप्राइजेज क्वेस कॉर्प बजाज कैपिटल टाटा मोटर्स टुडे स्कोर हाई को इंजीनियरिंग फोर्स मोटर होराइजन एचडीबी फाइनेंस सहित अन्य कंपनियां शामिल थी। इस मौके पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट कम्युनिकेशन चाणक्य चौधरी ने एमसीसी नाम से एक मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ किया जिसे एक मार्च 2005 से देशभर के युवा डाउनलोड कर सकते हैं शादी अपना बायोडाटा भी उस में डाल सकते हैं। सीआईआई और टाटा स्टील फाउंडेशन ऐसे युवाओं को स्किल कर उनके जरूरत के हिसाब से संबंधित कंपनियों को नौकरियां देंगे। कार्यक्रम में टाटा स्टील के सीएसआरसी सौरव रॉय हेड कैपेबिलिटी कैप्टन साहब टेक्निकल इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल वीके सिंह सहित विभिन्न कंपनियों के 4 अधिकारी शामिल हुए थे।

Share this News...