टाटा स्टील में फिर लटकी निबंधितों की बहाली,कोरोना के मामले बढऩे से नौ को होने वाली परीक्षा स्थगित


ढाई वर्षों से निबंधितों को है बहाली की इंतजार

जमशेदपुर, 4 दिसम्बर (रिपोर्टर): टाटा स्टील में वर्षोंं से नौकरी की उम्मीद लगाए निबंधितों की बहाली पर एक बार फिर कुछ महीने तक ग्रहण लग गया है. नौ जनवरी को निबंधितों की होने वाली बहाली को स्थगित कर दिया गया है. टाटा स्टील प्रबंधन ने कोरोना के जिले में लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है.
टाटा स्टील में सितम्बर, 2019 को टाटा वर्कर्स यूनियन के तत्कालीन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के कार्याकाल में तीन वर्षों में 500 निबंधितों की बहाली का समझौता हुआ था. समझौते के कुछ महीने बाद ही कोरोना महामारी फैल गई थी जिसके बाद 2020 में बहाली की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पायी. 2021 में बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई कि एक फिर कोरोना महामारी शुरू हो गई जिसके बाद बीच में ही बाहली की प्रक्रिया रोक दी गई थी. कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो गई तो यूनियन नेतृत्व के प्रयास से जिला प्रशासन से आदेश् मिलने के बाद टाटा स्टील प्रबंधन ने नौ जनवरी, 2022 को परीक्षा की तारीख निर्धारित की. परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी थी. बहाली के लिए करीब 6800 निबंधितों से आवेदन दिया था. शहर के दर्जन 16 स्कूलों में परीक्षा कराने के लिए जगह तय किए गए थे.. एक बार फिर कोरोना के मामले बढऩे के बाद टाटा स्टील प्रबंधन ने अगले आदेश तक निबंधितों की नौ जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है. जिला प्रशासन ने सौ से अधिक की एक जगह उपस्थिति पर रोक लगा दी है.

Share this News...