टाटा स्टील में 500 निबंधितों की बहाली का परिणाम घोषित

चयनितों का मेडिकल बोर्ड के सामने होगा मेडिकल
चयनित उम्मीदवारों की वरीयता के आधार ट्रेनिंग के बाद होगी बहाली
जमशेदपुर, 26 मार्च (रिपोर्टर): शनिवार को टाटा स्टील प्रबंधन ने पिछले कई वर्षों से नौकरी की उम्मीद लगाए कर्मचारी व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के रजिस्टे्रशन कराए पुत्र व पुत्रियों की बहाली को लेकर 6 मार्च, 2022 को ली गई लिखित परीक्षा में चयनित 500 निबंधितों की परीक्षा का परिणाम घोषित किया. चयनित उम्मीदवारों को अब मेडिकल बोर्ड के सामने मेडिकल कराना होगा जिसमें फिट होने के बाद उनकी ट्रेनिंग व बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी.
Result of 500 टाटा स्टील प्रबंधन व टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच सितम्बर, 2019 में कर्मचारियों के जनवरी, 2018 से लंबित गे्रेड रिवीज समझौता के दौरान ही 500 निबंधितों की बाहली को लेकर तीन वर्षों में प्रक्रिया पूरी करने का समझौता किया था जिसके तहत पहले वर्ष 175, दूसरे वर्ष भी 175 व तीसरे वर्ष 150 निबंधितों की बहाल करने का सहमति बनी थी. 2020 से निबंधतों की बाहली की प्रक्रिया की जानी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण उनकी बहाली को लेकर प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी थी. निबंधितों की बाहली की उम्र सीमा 42 वर्ष निर्धारित किया था. टाटा स्टील प्रबंधन ने बहाली को लेकर 8 जुलाई, 2021 को विज्ञापन जारी किया था, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के शुरू हो जाने के कारण बीच में ही प्रक्रिया बंद हो गई थी. जब दूसरी लहर का कहर कम हुआ तो टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी व महामंत्री की लगातार पहल व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व जमशेदपुर के तत्कालीन उपायुक्त सूरज कुमार को पत्र भेज कर बहाली की प्रक्रिया शुरू कराने का अनुरोध किया था. 9 जनवरी, 2022 को लिखित परीक्षा लेने की घोषणा की गई थी लेकिन इस बीच जब तीसरी लहर आ गई तो बहाली को लेकर परीक्षा नहीं हो पायी थी. यूनियन नेतृत्व के लगातार प्रयास के बाद 6 मार्च, 2022 को लिखित परीक्षा ली गई थी. बताया जाता है कि करीब 7500 निबंधितों ने आवेदन किया था जिनमें से शहर में बनाए गए 16 सेंटरों पर करीब 6600 उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था. शनिवार की शाम परीक्षा परिणाम जारी किया गया. जिन उम्मीदवारों का चयन हुआ है उनके मेडिकल के लिए उनके व्यक्तिगत ई-मेल व उन्हें पत्र जारी कर जानकारी दी जाएगी. लिखित परीक्षा में चयनित 500 कर्मचारी पुत्रों का अगले तीन वर्षों में बहाली होगी. जिनकी उम्र 40 से 42 वर्ष उम्र वाले 175 निबंधितों की पहले वर्ष, 35 से 40 वर्ष उम्र वाले की दूसरे वर्ष व 35 वर्ष से कम उम्र के 150 निबंधितों की तीसरे वर्ष बाहली होगी. चयनित उम्मीदवारों की दो वर्षों की ट्रेनिंग व एक वर्ष का प्रोबेशन अवधि के बाद स्थायी किया जाएगा. उम्मीदवारों को चयनित के बाद 8778 रुपये छात्रवृत्ति ट्रेनिंग के दौरान देने की बात कही गई है.

Share this News...