जमशेदपुर। जिले में कोरोना मरीजों की लगातार संख्या बढ़ गई है जिसको लेकर टाटा स्टील में भी सख्ती बढ़ गई है। 12 अप्रैल से कंपनी परिसर में अलग-अलग विभाग में कोरोना वैक्सीन देने का काम शुरू हो गया है। प्रतिदिन 300 से 400 कर्मचारियों को वैक्सीन दी जा रही है। यह संख्या बढ़ाकर 1000 करने की तैयारी चल रही है। टाटा स्टील कर्मचारियों को सलाह दी जा रही है कि वे जल्द से जल्द वैक्सीन ले ले। फिलहाल केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 45 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी कर्मचारी सभी को वैक्सीन लेना अनिवार्य कर दिया गया है। कंपनी के स्थाई कर्मचारी हो या ठेका कर्मचारी जिनकी भी उम्र 45 वर्ष से अधिक है उन्हें वैक्सीन जल्द से जल्द लेना होगा । सूत्रों की माने तो कंपनी के स्थाई कर्मचारियों को अगले सप्ताह तक कोरोना वैक्सीन ले लेने का निर्देश दिया गया है हालांकि इसके लिए अभी तक तारीख निर्धारित नहीं की गई है। स्थाई कर्मचारियों को प्लांट में ही वैक्सीन लेने की सुविधा दी गई है जबकि ठेका कर्मचारी है उन्हें अपनी सुविधा के अनुसार शहर में जाकर कहीं भी वैक्सीन ले सकते हैं।