उदघाटन के लिए तैयार है टाटा स्टील द्वारा निर्मित कम्प्युटर व विज्ञान लैव,विधालय परिवार में खुशी की लहर
नोवामुंडी,30 जुलाई (रिपोर्टर) शुक्रवार को टाटा स्टील फांउडेशन नोवामुंडी की ओर से चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत उच्च विधालय कोटगढ को नव निर्मित कम्प्युटर लेव एवं विज्ञान लेव के साथ लाखों रूपयों के विज्ञान प्रायोगिक उपकरण दो कैम्परों में लाद कर स्कूल पहुँचा दिया. टाटा स्टील फाउंडेशन नोवामुंडी शिक्षा विभाग के प्रभारी सुदर्शन सावडा और बुधराम चातोम्बा ने विज्ञान प्रायोगिक उपकरण विधालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हाथीराम मुंडा को छात्रहित में सौंप दिया. लाखों के प्राक्कलन राशि से टाटा स्टील नोवामुंडी द्वारा निर्मित चमचाती यह लैव उदघाटन के लिए तैयार हैं. लैव का निर्माण जमशेदपुर के एम एस इंजीनियरिंग कम्पनी ने करायी है. इस मौके ग्रामीण मुंडा डेबरा बालमुचू, विधालय प्रबंधन समिति के सचिव बाणेश्वर नायक,विज्ञान शिक्षिका बविता कुमारी नायक,रोयवारी केडाई,संदीप कुमार गोप,बेलस हाविल कुजूर,सुनिता बहंदा,मनीषा तूविड,सूचिता सुंडी,अनुशया कुमारी,देवाशीष हेंब्रम,निरंजन गोप,रानी लोहार व वनिता कुमारी आदि उपस्थित थे.