जमशेदपुर। टाटा स्टील कैंटीन में यह पहला मौका है कि जब कैंटीन में खाना व नाश्ता की दर की दर बढ़ोतरी को लेकर किए गए समझौता में ठेका कर्मचारियों को राहत पहुंचाने का काम किया गया है जबकि स्थाई कर्मचारियों को भी राहत पहुंचाते हुए उनके कैंटीन में मिलने वाले खाना व नाश्ता की दर में मामूली बढ़ोतरी की गई है।
गुरुवार को टाटा स्टील के सेंट्रल कैंटीन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक चीफ H R M वर्क्स व कमेटी के चेयरपर्सन मुकेश अग्रवाल व टाटा वर्कर्स यूनियन की असिस्टेंट सेक्रेटरी व वाइस चेयरपर्सन नितेश राज के नेतृत्व में बैठक हुई जिसमें कैंटीन की दर बढ़ोतरी को लेकर समझौता किया गया। कैंटीन में नई दर एक फरवरी, 2025 से लागू होगी। खाना की दर में 2.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई जबकि नाश्ते के आइटम पर 50 पैसे से एक रुपए तक बढ़ोतरी की गई। 2020 में जो समझौता किया गया था व दर बढ़ोतरी की गई थी उससे भी कम बढ़ोतरी की गई।
—————
यूनियन कर्मचारियों के हित में काम करती रही, आगे करेगी : नितेश राज
यूनियन हमेशा से कर्मचारी हित का ख्याल रखते हुए समझौता करते आई है आगे भी करते रहेगी । अध्यक्ष महामंत्री समेत तमाम पदाधिकारी कैंटीन कमेटी के सदस्य एवं यूनियन कमेटी मेंबरों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो पता ठेका मजदूर का दम नहीं बढ़ाना सुखद है प्रबंधन ने हमारे तर्क को माना उसके लिए धन्यवाद।