टाटा स्टील में नववर्ष के मौके पर केक कटिंग
हमें जरा भी अहसास नहीं था कि हमारे सामने अभूतपूर्व वर्ष आने वाला
कर्मचारियों, डॉक्टरों का नि:स्वार्थ सेवा करने के लिए जताया आभार
कोरोना महामारी ने पीछा नहीं छोड़ा, अलर्ट रहें
जमशेदपुर, 1 जनवरी (रिपोर्टर): टाटा स्टील में नववर्ष के उपलक्ष्य में केक कटिंग किया गया. इस मौके पर कंपनी के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने कहा कि एक वर्ष पहले हमेंं जरा भी अहसास नहीं था कि हमारे सामने अभूतपूर्व वर्ष आने वाला है. कोरोना महमारी में कर्मचारियों, डॉक्टरों व हेल्थ वर्कर्स ने नि:स्वार्थ सेवा की. हम भविष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
शुक्रवार को नववर्ष के मौके पर टाटा स्टील जनरल ऑफिस वक्र्स में केक कटिंग में टाटा स्टील स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन, कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट स्टील मैन्युफैक्चरिंग सुधांशु पाठक, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने केक कटिंंग कर अधिकारियों, कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर कंपनी के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ-साथ उन सभी डॉक्टरों व हेल्थ केयर वर्कर्स को धन्यवाद दिया, जो संकट के दौरान अपने कार्य स्थलों पर डटे रहे और जिन्होंने न केवल कंपनी की सेवा की, बल्कि समुदाय की भी नि:स्वार्थ सेवा की. उन्होंंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न वैश्विक स्वास्थ्य व आर्थिक संकट से निपटने में एकजुट सामूहिक प्रतिक्रिया ने एक ठोस टाटा स्टील के निर्माण की दिशा में कंपनी के बुनियादी मूल्यों को मजबूत ही किया है, जो आने वाले वर्षों में राष्ट्र और समुदायों की बेहतर सेवा करेगा. उन्होंने कहा कि एक वर्ष पहले हमें जरा भी एहसास नहीं था कि हमारे सामने एक अभूतपूर्व वर्ष आने वाला है. पिछले बारह महीने में कॉर्पोरेट्स व व्यक्तियों के रूप में, हम सभी को नई वास्तविकताओं के लिए पुनआर्कलन करना पड़ा और यह प्रतिङ्क्षबबित करना पड़ा कि वास्तव में हमारे पेशेवर व व्यक्तिगत में जीवन महत्वपूर्ण क्या है. उन्होंने कहा कि हम भविष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं न केवल कॉर्पोरेट्स के रूप मेंं बल्कि व्यक्तिगत रूप से हमारी जीवटता को परखा गया है. उन्होंने कहा कि अच्छी खबर यह है कि कंपनी जिन बाजारों में मौजूद है, उनमें से अधिकांश में इकोनॉमिक रिकवरी अनुमान से कहीं अधिक मजबूत है, हालांकि महामारी ने अभी हमारा पीछा नहीं छोड़ा है और नए वेरिएंट के संकेत मिले हैं. इसलिए, एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सावधान, सतर्क व जिम्मेदार रहना हमारे लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि खुद को संरचनात्मक और सांस्कृतिक रूप से मजबूत व फ्यूचर रेडी बनाने की हमारी यात्रा जारी है. हम अपने संचालन में ही नहीं, बल्कि सेफ्टी और सस्टेनेबिलिटी में भी आज की तुलना में विश्व स्तरीय प्रदर्शन के साथ अधिक ज्ञानवान, टेक्नोलॉजी-प्रबल व ग्राहक के न्द्रित संस्थान बनना चाहते हैं जिससे अपने उद्योग में सबसे सम्मानित और मूल्यवान कंपनी बनने की हमारी आकांक्षा साकार होगी. इस मौके पर कंपनी के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन, वाइस प्रेसीडेंट एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी, वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसीडेंट स्टील मैन्युफैक्चरिंग सुधांशु पाठक समेत सभी वाइस प्रेसीडेंट, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसीडेंंट अरविन्द पांडेय, महामंत्री सतीश सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे1