टाटा स्टील बीएसएल ने किया बांग्लादेश को 9000 टन एलडी स्लैग निर्यात

जमशेदपुर। टाटा स्टील बीएसएल ने बांग्लादेश को इस्पात विनिर्माण के उप-उत्पाद एलडी स्लैग का 9,000 टन का निर्यात किया है। भारत से पड़ोसी देश को यह इस तरह का पहला निर्यात है। कंपनी ने अपनी ओडिशा की टेंकनाल इकाई से धामरा बंदरगाह के जरिये बांग्लादेश के बाजारों में यह उत्पाद भेजा है।
एलडी (लिंज-डोनाविट्ज) का उत्पादन इस्पात विनिर्माण की प्रक्रिया में होता है।
कंपनी के लिए ‘‘यह हमारे परिचालन में एक और बड़ी उपलब्धि है। भारत ने पहली बार बांग्लादेश को एलडी स्लैग का निर्यात किया है।’’
बताया जाता है कि हांगकांग की व्यापार कंपनी और टाटा स्टील बीएसएल की मौजूदा खरीदार केमको लि. ने बांग्लादेश में सीमेंट विनिर्माण की प्रक्रिया में एलडी स्लैग के लिए बाजार का विकास करने में गहरी रुचि दिखाई है। उसने इस निर्यात में सहयोग किया है।

Share this News...