टाटा स्टील में 500 निबंधितों की बहाली को लेकर परीक्षा नौ जनवरी को

7500 निबंधितों ने कर रखा है आवेदन, 16 स्कूलों में होगी परीक्षा

जमशेदपुर, 11 दिसम्बर (रिपोर्टर): टाटा स्टील में 500 निबंधितों की बहाली को लेकर परीक्षा नौ जनवरी, 2022 को होगी. उम्मीद है कि मार्च तक वर्षों से नौकरी की उम्मीद लगाए निबंधितों की बहाली हो जाएगी.
टाटा स्टील में सितम्बर, 2019 में टाटा वर्कर्स यूनियन के तत्कालीन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के कार्यकाल में कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन समझौता हुआ था जिसमें 500 निबंधितों की बहाली तीन वर्षों में करना था. पहले व दूसरे वर्ष 175-175 की व तीसरे वर्ष 150 निबंधितों की बहाली करनी थी. पिछले करीब दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण बहाली की प्रक्रिया पर रोक लग गई थी. कुछ महीने पहले टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व की मांग पर प्रबंधन ने बाहली की प्रक्रिया शुरू कर दी. जिनकी उम्र 42 वर्ष तक है उनके लिए आवेदन निकाला गया था. बहाली के लिए करीब 7500 निबंधितों ने आवेदन किया है. लेेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण लिखित परीक्षा पर रोक लग गई थी. जब कोरोना महामारी में कमी आयी राज्य में जारी किए गए गाइडलाइन में कमी आयी तो यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी व महामंत्री सतीश सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर परीक्षा जल्द कराने की मांग की थी. इस मामले में वे उपायुक्त सूरज कुमार से मिलकर निबंधितों की बाहली को लेकर लिखित परीक्षा शुरू करने की मांग की थी. पिछले दिनों एसडीओ ने टाटा स्टील प्रबंधन को नौ या 23 जनवरी, 2022 को परीक्षा कराने का आदेश दिया था. सूत्रों की माने तो टाटा स्टील प्रबंधन ने नौ जनवरी को परीक्षा लेने का निर्णय लिया है.
——————-
16 स्कूलों में होगी लिखित परीक्षा
टाटा स्टील में निबंधितों की बहाली को लेकर तैयारी की जा रही है. बताया जाता है कि शहर के 16 स्कूलों में लिखित परीक्षा होगी. जिन निबंधितों ने प्रक्रिया के तहत आवेदन किया है उन्हें जल्द एडमिट कार्ड भेजने का काम शुरू किया जाएगा.
————–
100 सवालों के देने होंगे जवाब
टाटा स्टील में निबंधितों की बहाली को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है. नौ जनवरी को 17 स्कूलों में आवेदकों की लिखित परीक्षा होगी. जो भी आवेदक परीक्षा देंगे उन्हें 100 सवाल पूछे जाएंगे जिनके लिए चार-चार विकल्प दिए जाएंगे. आवेदक को एक सही सवाल का जवाब देना है. आवेदकों की दो घंटे की लिखित परीक्षा ली जाएगी.

Share this News...