TATA STEEL- 4,010 करोड़ का मुनाफा

आय में भी इजाफा
मुंबई: टाटा स्टील ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में मुनाफे की स्थिति में वापसी की है. कंपनी को समीक्षाधीन तिमाही में 4,010.94 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटिड प्रॉफिट हुआ है, जिसकी वजह उसकी आय में बढ़ोतरी है. टाटा स्टील ने बीएसई में फाइलिंग में कहा कि कंपनी को एक साल पहले की तिमाही में 1,228.53 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. वर्तमान तिमाही की अक्टूबर-दिसंबर अवधि के दौरान, उसकी कुल आय बढ़कर 39,809.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. यह एक साल पहले 35,613.34 करोड़ रुपये पर थी. कंपनी का खर्च घटकर 34,183.18 करोड़ पर रहा था. यह अक्टूबर-दिसंबर 2019-20 में 35,849.92 के मुकाबले कम हुआ.
टाटा स्टील ने पिछले साल नवंबर में नीदरलैंड और ब्रिटिश में स्थित अपने स्टीर कारोबार को अलग करने का फैसला लिया था. कंपनी ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि वह नीदरलैंड स्थित अपने स्टील कारोबार को बेचने की योजना बनी रही है.

Share this News...