टाटा स्टील: संस्थापक दिवस पर विष्टुपुर में दिखेगा आकर्षक टाटा स्ट्रक्चरा ,काफी मशक्कत के बाद रातों रात किया गया स्थापित

जमशेदपुर, 22 फरवरी : टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंति के मौके पर शहरवासियों को टाटा स्ट्रक्चरा का आकर्षक नजारा देखने को मिलेगा.
टाटा स्टील की ओर से टेलीफोन एक्सचेंज, विष्टुपुर के पास खाली जमीन पर टाटा स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है जो शहरवासियों के बीच आकर्षक दिखेगा. टाटा स्ट्रक्चरा में करीब 36 मैट्रिक टन की स्टील लगी है जिसे 40 फीट ऊंचा बनाया जा रहा है. टाटा स्टील ने कुछ दिन पहले ही कीनन स्टेडियम के पास मोदी पार्क को नए सिरे से तैयार कर शहरवासियों को सौंपा है जिसमें डायमंड स्ट्रक्चरा लोगों के लिए आकर्षक का केन्द्र है. इसमें आकर्षक लाइटिंग की जाएगी. टाटा स्ट्राक्चरा को टाटा के लोगो टी आकार में तैयार किया गया है. अब संस्थापक दिवस पर शहरवासियों को टाटा स्ट्रक्चरा सौंपा जाएगा.
———————-
टाटा स्ट्रक्चरा को ले जाने को लेकर कड़ी मशक्कत
टाटा स्टील की ओर से तैयार किए 40 फीट टाटा स्ट्रक्चर को मोदी पार्क से बिष्टुपुर रीगल गोल चक्कर तक ले जाने को लेकर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बताया जाता है कि पहले इसे मोदी पार्क में तैयार किए गए करीब एक डेढ़ महीने से काम चल रहा था. देर शाम इसे बिष्टुपुर में टाटा स्टील गेट के पास लगाने की तैयारी हो गई. . देर रात तक घंटोंं मशक्कत करने के बाद उसे क्रेन, बड़े वाहन में चढ़ा कर गया. इसके बाद शहर के कई मुख्य सडक़ को बंद कर वाहन से बिष्टुपुर पहुंचाया गया. टाटा स्ट्रक्चरा 40 फीट ऊंचा होने के कारण उसे मोदी पार्क से बिष्टुपुर तक ले जाने के लिए मुख्य सडक़ों की बिजली भी काट दी गई. . बिष्टुपुर पहुंचाने के बाद टाटा स्टील गेट के पास रात में ही खड़ा कर दिया गया.

Share this News...