फ्यूचर स्ट्रैटिजी चार थीमों पर होगी आधारित: चन्द्रशेखरन

कर्मचारियों के नाम संबोधन में एयर इंडिया के अधिग्रहण को बताया साल की सबसे बड़ी उपलब्धि

मुंबई,28 दिसंबर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि इस साल हमने एयर इंडिया का अधिग्रहण किया जो इस साल की बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने अपने कर्मचारियों से कहा कि कोरोना से अभी डरने की जरूरत है. कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा लगातार बढ़ रहा है. दूसरी तरफ सरकार वैक्सीनेशन ड्राइव में तेजी लाने की कवायद में जुटी है. उन्होंने कहा कि इन विकट परिस्थितियों में कोरोना क्राइसिस को टाटा ग्रुप ने जिस तरह से डील किया है, वह तारीफ के काबिल है. हमें इस पर गर्व है. आगे जब वैक्सीन की बूस्टर डोज आएगी, हर कर्मचारी इसे जरूर लगवाएं.
नए साल से पूर्व अपने बर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री चंद्रशेखरन ने टाटा ग्रुप के ग्रोथ एजेंडा पर बात की. उन्होंने कहा कि 2024 तक देश की अर्थव्यवस्था को 3 ट्रिलियन डॉलर बनाने में हम अहम भूमिक निभाएंगे. हमारी फ्यूचर की स्ट्रैटिजी चार थीम- डिजिटल, न्यू एनर्जी, सप्लाई चेन और हेल्थ पर आधारित होगी. ग्रुप की कंपनियां इस मॉडल को तेजी से स्वीकार रही हैं. इस थीम की मदद से हम 5-जी, सुपर ऐप टाटा न्यू और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की दिशा में अच्छा ग्रोथ करेंगे.
दुनिया से तेजी से विकास करेगा भारत: चेयरमैन ने अनुमान लगाया है कि चालू वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था 8.5 फीसदी की दर से विकास करेगी. ग्लोबल ऐवरेज 4.9 फीसदी का रखा गया है. टाटा ग्रुप अभी 3 एस मोडेल सिंप्लीफिकेशन, सिनर्जी और स्केल पर काम कर रहा है. इस मॉडल की मदद से हमने अच्छी ग्रोथ हासिल की है. हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा सिंपल अप्रोच अपनाने पर है. इसके अलावा टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट पर भी हमारा फोकस है. इसकी मदद से हम काफी आगे निकल सकते हैं जिससे देश
को आगे बढऩे में मदद मिलेगी.
यह साल चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन हमने मिलकर अच्छा काम किया: साल 2021 चुनौतीपूर्ण रहा. हालांकि, एंप्लॉयीज और उनके परिवार की मदद से हम इस चुनौती से बाहर निकलने में सफल रहे. इस साल हमने एयर इंडिया को वापस लिया जो हमारे इतिहास में दर्ज हो गया. कंपनी जीरो कार्बन की दिशा में तेजी से काम कर रही है और हर सेक्टर में टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट तेजी से जारी है. टाटा ग्रुप बहुत तेजी से बदल रहा है.
कंपनी का फाइनेंशियल प्रदर्शन रहेगा शानदार: उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि टाटा ग्रुप ऑफ कंपनीज का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस के साथ ट्रांसफॉर्मेशन परफॉर्मेंस भी काफी शानदार रहा. हमें उम्मीद हैं आने वाले सालों में कंपनी न सिर्फ वित्तीय रूप से शानदार प्रदर्शन करेगी, बल्कि समाज के सुधार में महत्वपूर्ण योगदान देगी

Share this News...