Tata Power : नियोजन की मांग लेकर Tata Power गेट पर धरना- प्रदर्शन

जमशेदपुर : स्थानीय बेरोजगार महिला एवं पुरुष को नौकरी देने की मांग को लेकर ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को टाटा पावर प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले अन्ना चौक से जुलूस की शक्ल में काफी संख्या में स्थानीय महिला पुरुष समिति के संरक्षक अंबुज कुमार ठाकुर एवं शिशिर गोप के नेतृत्व में गेट पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया। एक ज्ञापन के अनुसार कोविड-19 के दौरान कई लोगों की रोजी-रोटी छिन गई है। उन्हें भुखमरी का दंश झेलना पड़ रहा है। दूसरी ओर महंगाई चरम पर है। ऐसे में दाल रोटी जुटाना काफी कठिन हो गया है। ज्ञापन में टाटा पावर प्रबंधन एवं जिला प्रशासन से मांग की गई है कि टाटा पावर के विस्तारीकरण में स्थानीय बेरोजगार महिला पुरुषों को रोजगार दिया जाए ताकि क्षेत्र में शांति का माहौल बना रहे। बताया गया कि झारखंड सरकार का निर्देश है कि उद्योगों में स्थानीय बेरोजगारों को 70 फ़ीसदी नौकरी प्राइवेट कंपनियों में दिया जाए।ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के सलखु मार्डी, धीरेन मार्डी, जेना जामुदा, सत्येंद्र सिंह, राजू वर्मा, जयशंकर प्रसाद, जयकांत सिंह, एस विश्वकर्मा, श्रवण कुमार, रामजीवन, संजीव कुमार समेत काफी संख्या में बेरोजगार महिला पुरुष शामिल रहे।

Share this News...