सात महीने से लंबित था चुनाव
जमशेदपुर, 22 मार्च (रिपोर्टर): मंगलवार को टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन का चुनाव कराया गया जिसमें कमेटी सदस्यों के चुने जाने के बाद अघ्यक्ष का चुनाव कराया गया. यूनियन का चुनाव पिछले करीब सात महीने से लंबित था. खास बात यह रही है कि दो दिनों तक चुनाव की प्रक्रिया चली लेकिन किसी को इसकी भनक तक बाहर नहीं लगने दी.
मंगलवार को टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन का चुनाव चोरी छिपे कराया गया. 20 मार्च से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन मीडिया को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई. वहीं मंगलवार की शाम कमेटी सदस्यों के चुनाव के बाद नाम की घोषणा कर दी गई. कमेटी सदस्यों ने अध्यक्ष का चयन किया. दो दिनों के बाद यूनियन के अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी. चुनाव की खास बात यह रही कि चुनाव पदाधिकारी ने भी इसकी किसी को जानकारी नहीं दी. चुनाव की जानकारी मंगलवार की शाम अचानक बाहर निकली जब नवनिर्वाचित कमेटी सदस्यों को जीत की बधाई का सिलसिला शुरू हुआ. जब इस बारे में चुनाव पदाधिकारी से भी मीडिया ने जानकारी लेने का प्रयास किया तो उनके पास भी कोई जवाब नहीं मिला. शाम में अचानक यह जानकारी दी गई कि 20 मार्च से चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी. कमेटी सदस्यों के चुनाव के बाद अध्यक्ष पद का चुनाव करा लिया गया है.
——————
30 जुलाई, 2021 से था चुनाव लंबित
टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन का चुनाव 30 जुलाई, 2021 से लंबित था. बताया जाता है कि सात महीने के दौरान चुनाव की पूरी प्रक्रिया कर ली गई थी लेकिन चुनाव नहीं कराया गया था. बताया जाता है कि जिला प्रशासन ने चुनाव को लेकर अनुमति नहीं मिली थी. चुनाव को लेकर चुनाव पदाधिकारी आनन-फानन में चुनाव करा लिया.