अगले माह शुरु हो सकती है टाटा पटना या टाटा बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस, रेक पहुंचा

जमशेदपुर। वंदे भारत एक्सप्रेस की रेक टाटानगर पहुंच गई है। मिली जानकारी के अनुसार टाटानगर के रेल यात्रियो को अगस्त में वंदेभारत एक्सप्रेस सहित दो नई ट्रेन की मिल सकती है। टाटा-जयनगर एक्सप्रेस की विधिवत रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है .टाटा- वाराणसी या टाटा-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस की मंजूरी मिल सकती है।वही वंदेभारत एक्सप्रेस का एक रैंक चक्रधरपुर पहुंच चुका है।हो सकता है। बजट सत्र के बाद वंदेभारत एक्सप्रेस के किस मार्ग मे पहले चलाया जाएगा उसकी भी मजूरी मिल जाएगी।
देश के अलग अलग हिस्सों से एक सितंबर से कई वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ होने जा रहा है लेकिन संभावना है कि टाटानगर को इसके पहले ही पहले बंदेभारत शुरु करने का मौका मिलेगा।
चक्रधरपुर रेल डिवीजन को वंदेभारत एक्सप्रेस का एक रैंक मिला हैं। इस रैक का इस्तेमाल टाटा- वाराणसी या टाटा -ृ पटना एक्सप्रेस के बीच चलाया जा सकता है। सूत्रो का कहगा है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन काफी पहले से टाटा – वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेज चुका है। इसकी समय सारणी भी तय की जा चुकी थी। यह ट्रेन टाटानगर से करीब सात घंटे में बनारस पहुंचने का प्रस्ताव उसमे ंथा। लेकिन उसके बीच रांची बनारस वंदे भारत शुरु हो गई। उस समय तर्क दिया गया कि वंदे भारत एक्सप्रेस केवल राजधानियों को ही मिल रहा है। दूसरी टाटा -पटना के बीच भी एक वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने की मांग काफी दिनों से हो रहीहै। इसके रुट को लेकर भी अलग अलग संभावनाएंहैं। । हो सकता है इसी रैक को सप्ताह में तीन दिन पटना और तीन दिन वाराणसी रेलवे चलाए। टाटा पटना वंदे भारत का रुट वाया गया होने की संभावना अधिक है।
टाटा-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस को मिल चुकी है मंजूरी

टाटा- जयनगर एक्सप्रेस को रेल मंत्रालय ने हाल ही में मंजूंरी दी हैं। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन , शुक्रवार को टाटानगर से और शनिवार को जयनगर से चलेगी।इस ट्रेन में जिस रैंक का उपयोग किया जाएगा।वह रैंक टाटा- गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस का है। फिलहाल इस रैक का उपयोग गुरूवार को टाटानगर- वाराणसी स्पेशल के रूप में किया जा रहा है।

Share this News...