झुमरी तिलैया बाईपास के पास रेलवे ओवर ब्रीज पर ट्रेक पर गिरने से बचा बाल बाल
झुंमरी तिलैया – नई दिल्ली हावडा खंड के कोडरमा गया रेलखंड के झुमरी तिलैया के पुराना ओवर ब्रीज पर शनिवार की सुबह एक वाहन को बचाने के क्रम में ट्रेलर हावईवा रेलव ट्रेक पर गिरने से बाल-बाल बच गया। अगर यह ट्रेक पर गिरता तो ओएचई तार को तोडते हुए गिरता तो एक बडी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। मिली जानकारी के अनुसार मालगाडी एचडीसीजी के लोको पायलट ने ऑन डयूटी स्टेशन मास्टर शंभु शरण को वाकी टॉकी के जरिये इसकी सुचना दी और इसकी सूचना के बाद ही धनबाद कंट्रोल के निर्देश के बाद टाटा नगर से पटना के लिए जा रही वन्दे भारत 20993 को कोडरमा स्टेशन पर 09ः54 बजे सेे लगभग 10ः26 तक रोका गया और इसके बाद घटना स्थल पर कोडरमा स्टेशन विकास कुमार टीआई अरविन्द कुमार सुमन ट्रेक्शन इंचार्ज आदर्श कुमार पहुॅचे और वस्तु स्थिति का जायजा लिया उसके बाद सब कछ सही पाने ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर घटना के घायल हो गया। दो जेसीबी टेªलर हाईवा को निकला गया। इस दौरान बाईपास में इस घटना को देखने को भीड लग गयी। टेªलर लगभग 20 मीटर तक पुल का तोड कर लटक गया। बहरहाल एक बडी घटना होने से बच गयी और रेलवे ने राहत की सांस ली।