Tata motors: कांचीपुरम से आये माल को उड़ाया: TCI का चेंजर फरार, सहयोगी गिरफ्तार, कुछ सामान बरामद

Jamshedpur,21 May: टेल्को पुलिस ने टाटा मोटर्स कंपनी का माल गबन करने के मामले के एक अभियुक्त गोविंदपुर महतोडीह निवासी किराना दुकानदार नयन कुमार दास को गिरफ्तार किया और उसके घर से कंपनी के पार्ट्स बरामद किए। मुख्य आरोपी टीसीआई का चेजर गोविंदपुर निवासी सरवन कामत फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। इस संबंध में मैसर्स टीसीआई फ्रेट शाखा जमशेदपुर के जोनल मैनेजर सुमेर सिंह के बयान पर धोखाधड़ी और गबन का मामला 19 अप्रैल को टेल्को थाना में दर्ज कराया गया था । एसएस पी के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने नयन के घर पर छापामारी कर माल बरामद किया । अन्य पार्ट्स बरामद करने के लिए पुलिस प्रयासरत है। बताया जाता है कि तमिलनाडु के कांचीपुरम से टीसीआई फ्रेट द्वारा 39 पैकेट सामान टाटा मोटर्स कंपनी मे  सप्लाई करने के लिए भेजा गया था। इन सामानों को लेकर आया वाहन टाटा मोटर्स कंपनी गेट के पास डिलीवरी करने के लिए पहुंचा था ।टीसीआई कंपनी के चेंजर सरवन कामत के द्वारा कंपनी के भीतर माल अनलोडिंग का काम कराया जाता है।उसने गेट के बाहर ही माल का गबन कर लिया और ट्रक चालक को कह दिया कि माल खाली कर दिया गया। ट्रक चालक वाहन लेकर वापस कांचीपुरम लौट गया। जब छानबीन हुई तो पता चला कि कंपनी के भीतर माल पहुंचा ही नहीं है जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

Share this News...