टाटा मोटर्स : स्थायी हुए 110 बाई सिक्स, मिला गेट पास

शनिवार को एक दिन मिलेगा सेफ्टी टे्रनिंग, एक साल तक रहेंगे प्रोबेशन पीरियड में
जमशेदपुर, 2 जनवरी (रिपोर्टर) : नए साल 2021 में टाटा मोटर्स बाईसिक्स कर्मियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। नये साल में कंपनी खुलने के पहले दिन शनिवार को टाटा मोटर्स के 110 अस्थायी कर्मियों को स्थायीकरण का गेट पास मिल गया। अब इन्हें रविवार को कार्य दिवस के दिन कंपनी के ट्रेनिंग रूम में सेफ्टी टे्रनिंग दी जाएगी। कंपनी के अंदर सुरक्षा के क्या-क्या मानक है, काम के दौरान क्या-क्या सावधानियां बरतनी होगी, ये सभी बतायी जाएगी। एक साल के प्रोबेशन पीरियड में उसके अगले दिन स्थायी हुए कर्मचारियों को अलग-अलग विभाग में काम करने को भेजा जाएगा।
दुर्गा पूजा से पहले बोनस समझौते के दौरान 221 अस्थायी कर्मियों को स्थायी करने पर सहमति बनी थी। उसमें से आधे अस्थायी कर्मी बीते माह दिसंबर में स्थायी हो गए। जबकि शेष को इसमाह से परमानेंट होना है। फिलहाल कंपनी में अस्थायी कर्मियों की संख्या 3500 रह जाएगी।

रविवार को खुली रहेगी कंपनी
टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस रविवार को खुली रहेगी। एक जनवरी को इन कंपनियों में अवकाश था। इसके एवज में तीन जनवरी रविवार को काम कराने का सर्कुलर पूर्व में ही जारी हो गया है।

Share this News...