चुनाव के बाद टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की पहली कमेटी मीटिंग, आरके सिंह ने कहा- वेतन समझौता के लिए प्रबंधन को सौंपा पत्र

बैठक में कमेटी मेंबरों ने दिये कई सुझाव

जमशेदपुर, 1 फरवरी (रिपोर्टर) : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के चुनाव के बाद पहली बार मंगलवार को यूनियन कार्यालय में कमिटी मीटिंग हुई। यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में शुरु हुए बैठक में महामंत्री आर के सिंह, सलाहकार प्रवीण सिंह के साथ साथ सभी कमिटी मेम्बर, आफिस बेयरर शामिल हुए।
बैठक में विषय प्रवेश कराते हुए महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि आज कि यह बैठक रूटीन बैठक है। बैठक के माध्यम से रोजमर्रा की समस्याओं एवं नए सुझाव पर विचार विमर्श हो पाता है। साथ ही साथ 1 अप्रैल से वेतन समझौता लंबित होने जा रहा है, इसलिए हमें समय पर वेतन समझौता करने के लिए लगातार कमेटी मेंबरों द्वारा सुझाव आते रहे है। कमेटी मेंबर साथियों ने अपना विचार देते हुए कहा कि वेतन समझौता सही समय पर होना चाहिए। 15 वर्ष से ऊपर कार्य करने के बाद रिटायर करने वाले कर्मियों को भी घड़ी प्रदान करने विचार आया। बस सेवा में सुधार कंपनी में कार्य के संबंध में कई विचार सामने आए कई वित्तीय सुझाव भी कमेटी मेंबरों द्वारा दिया गया। सभी कमेटी मेंबर के विचार और सुझाव को महामंत्री आरके सिंह ने एक एक कर विश्लेषण किया और आवश्यकतानुसार जवाब भी दिए। प्रबंधन से बात कर सभी समस्याओं का निराकरण का रास्ता निकालने का आश्वासन दिया। कुल मिलाकर सभी कमेटी मेंबरों की यही मांग थी कि वेतन समझौता सही समय पर कराया जाए। एरियर की नौबत ना आए और समय से ही बढ़ा हुआ राशि वेतन में सम्मिलित हो कर मिले ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। महामंत्री आरके सिंह ने इस संबंध में कहा वेतन समझौता के लिए एक पत्र प्रबंधन को दिया जा चुका है। यूनियन की तरफ से पूरा प्रयास होगा कि समय से वेतन समझौता कराया जाए। लेकिन समझौता द्विपक्षीय होता है, दोनों पक्ष के सभी बिंदुओं पर सहमति के बाद ही समझौता पूर्ण हो पाता है। आपकी भावना के अनुसार सही समय पर वेतन समझौता हो और मजदूरों को हित की रक्षा करते हुए एक बेहतर समझौता हम लोग करने का प्रयास करेंगे। अपने अध्यक्षीय भाषण में अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। नये व पुराने लोगों से भी यह आशा रहेगी कि यूनियन के प्रोटोकॉल के तहत आप अपनी बात को अपने सुझाव को रखें एवं मजदूर हित में लगातार कार्य करते रहें। सलाहकार प्रवीण सिंह ने कहा कि वेतन समझौता लंबे समय तक आपके और आपके परिवार को प्रभावित एवं विकसित करने का माध्यम होता है। यूनियन एक बेहतर वेतन समझौता करेगा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन एचएस सैनी, सभा का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। बैठक की समापन राष्ट्रीय गान के साथ की गयी।
बैठक में विभिन्न कमेटियों की हुई घोषणा :
1) जॉइंट मैनेजमेंट कॉउंसिल : गुरमीत सिंह, राजेश कुमार सिंह (आरके सिंह), विनोद कुमार शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, अजय भगत, हरदीप सिंह सैनी, शिव नारायण सिंह, प्रकाश कुमार विश्वकर्मा।
2) सेवानिधि योजना कमिटी : राजेश कुमार सिंह, प्रकाश कुमार विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, एस एन सिंह।
3)लीव बैंक कमिटी : बिनोद कुमार शर्मा, हरदीप सिंह सैनी, प्रकाश कुमार विश्वकर्मा।
4) मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमिटी : अनिल कुमार शर्मा, अजय भगत, अमित कुमार, हरदीप सिंह सैनी, मनोज कुमार शर्मा।
5) एम्प्लोयी बस ट्रांसपोर्ट कमिटी : मनोज कुमार, अमित कुमार, राकेश रोशन दुबे, पवन कुमार सिंह, कामेश्वर प्रसाद शर्मा।
6) मेडिकल एडवाइजरी कमिटी : एस एन सिंह, हरदीप सिंह सैनी, प्रकाश कुमार विश्वकर्मा, पवन कुमार सिंह, राकेश रोशन दुबे, संतोष कुमार जयसवाल।
7) कैंटीन मैनेजिंग कमिटी : एस एन सिंह, अशोक कुमार उपाध्याय, प्रवीण कुमार, प्रदीप कुमार दास, एम के सिंह, नवीन कुमार।
8) जनरल वेलफेयर कमिटी : एस एन सिंह, अनिल कुमार शर्मा, बिनोद कुमार शर्मा, प्रकाश कुमार विश्वकर्मा, पी के मोहन्ती।
9) एपेक्स लेवल प्लांट सेफ्टी कमिटी : पी के मोहन्ती, अशोक कुमार उपाध्याय, एम के सिंह, रवि कुमार जयसवाल, सिंटू कुमार, चंद्रकांत सिंह, अरविंद कुमार सिंह, लाल बाबू प्रसाद।

Share this News...