Tata Motors ला रही है सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 350 KM

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने सस्ते दामों पर अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की घोषणा की है। टाटा मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 31 अगस्त को भारत में टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक (Tata Tigor Electric) लॉन्च करने जा रही है।

लांच से पहले ही कार ने अपने फीचर्स से खलबली मचा दी है। कंपनी ने कार की बुकिंग शुरू कर दी है। यह कार डीलरशिप तक पहुंचने लगी है और कुछ फीचर्स डिटेल भी सामने आ गई है। ऑटोमोबाइल वेबसाइट्‍स के मुताबिक न्यू टाटा टिगॉर ईवी (New Tata Tigor EV) सिंगल चार्ज में 350 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।
कुछ दिनों पहले कंपनी ने न्यू टिगॉर का एक टीजर वीडियो भी लॉन्च किया। इसमें कार के लुक और फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई थी। टीजर के अनुसार टाटा टिगोर ईवी में भी बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Nexon EV की तरह ही Ziptron EV टेक्नॉलजी का प्रयोग किया गया है।
जिपट्रॉन पावर्ड इलेक्ट्रिक वीइकल के बारे में टाटा मोटर्स का दावा है कि इसकी बैटरी रेंज 250 किलोमीटर की होती है। अब नई पावरट्रेन में बैटरी रेंज और बेहतर होने की उम्मीद है। कीमत की बात करें तो टाटा टिगोर ईवी 10-12 लाख रुपए की रेंज में लांच किया जा सकता है।
टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार में 55kW का इलेक्ट्रिक मोटर और 26kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक होगा, जो कि 74bhp (55kW) तक की पावर और 170Nm तक का टॉर्क जेनरेट करेगा। यह कार सिर्फ 5.9 सेकंड में 60kmph की स्पीड से दौड़ सकेगी।
कंपनी इस कार पर 8 साल और 1,60,000 km तक की बैटरी की गारंटी देगी। फास्ट चार्जिंग पॉइंट पर इसकी बैटरी को महज एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। घर पर चार्ज होने में इसे 8.5 घंटे का समय लगेगा।

Share this News...