जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में बोनस समझौता हो गया है. कर्मचारियों को 10.67 परसेंट बोनस मिलेगा. इसके अलावा 201 बाइ सिक्स कर्मी स्थायी किए जाएंगे. टाटा मोटर्स के कर्मचारी कई दिनों से बोनस का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. टाटा स्टील में बोनस हो जाने के बाद कर्मचारियों की बेकरारी बढ़ गई थी. पिछले साल टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को 10.6% बोनस मिला था और 281 कर्मचारी स्थाई घोषित किया गया थे. न्युनतम बोनस ₹38200 और अधिकतम बोनस ₹51500 हुआ है.
प्रबंधन के साथ बैठक के बाद हुआ एलान
शुक्रवार की सुबह टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने यूनियन कार्यालय में कमेटी मेंबरों के साथ बैठक की. इसके बाद प्रबंधन के साथ बैठक की गई. शाम 4:00 बजे बोनस का ऐलान होना था. लेकिन प्रबंधन के साथ फिर बैठक तय कर लिए जाने की वजह से समय बढ़ाकर 5:00 बजे कर दिया गया. 4:30 बजे यूनियन कार्यालय में बैठक की गई और इसके बाद प्रबंधन के साथ बैठक हुई और बोनस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.