टाटा को मिला मिलिट्री का सबसे बड़ा ऑर्डर, एयरबस के साथ मिलकर एयरफोर्स के लिए बनाएगी एयरक्राफ्ट

आत्मनिर्भर भारत की ओर: ,
मुंबईसरकार ने मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत बड़ा कदम उठाया है। भारतीय एयर फोर्स के लिए टाटा-एयरबस मिलकर ट्रांस्पोर्टर एयरबस C-295 का निर्माण करेंगी। 15 हजार करोड़ रुपए की डील को कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी (CSS) से मंजूरी मिलना बाकी है। इसके तहत कुल 56 एयरक्राफ्ट तैयार किए जाएंगे।
अगले पांच सालों में तैयार होंगे 2,500 नए रोजगार के मौके
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहला मौका होगा जब इतने बड़े मिलिट्री एयरक्राफ्ट का निर्माण भारत में होगा। 3 फरवरी से शुरु एयरोइंडिया शो में सी 295 फोकस में है। ब्रिटिश कंपनी एयरबस ने कहा कि इससे अगले पांच सालों में करीब 2,500 नए स्किल्ड रोजगार के अवसर पैदा होंगे। माना जा रहा है कि यह ‘मेक इन इंडिया’ के तहत अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। डिफेंस एक्सपर्ट के मुताबिक यह एयरफोर्स में शामिल एव्रो फ्लीट का स्थान लेगी।
HAL के साथ भी हुए हैं 83 तेजस के लिए डील
रिपोर्ट के मुताबिक कोस्ट गार्ड और नेवी की मांग पर एयरक्राफ्ट की संख्या में बढ़ोतरी भी की जा सकती है। इससे पहले सरकार और हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल्स (HAL) के बीच 83 एलसीए तेजस मार्क-1ए जेट निर्माण को लेकर डील हुई है। यह डील लगभग 48 हजार करोड़ रुपए की है।

Share this News...