झारग्राम- छोटानागपुर टोटामीक कुडमी समाज की झारग्राम शाखा के बैनर तले अजजा (एसटी) की सूची में पुनः शामिल करने की मांग को लेकर खेमाशोली के पास राष्ट्रीय सड़क एवं रेल मार्ग को अनिश्चित कालीन जाम का आन्दोलन आज तीसरे दिन भी जारी है । आन्दोलन कारियों ने जाम स्थल पर खाना पका रहे भोजन कर रहे और नाच- गाना के साथ मस्ती में जाम कर बैठे है । जाम को लेकर प्रशासन की प्रयास असफल रहा है। कई दफ़ा बातचीत का दौर चला। लेकिन कउउई नतीजे नहीं निकाला है । आज उच्च स्तरीय बैठक होने की बात बतायी जा रही है। उम्मीद है कि बैठक में कई निर्णय लिया जा सकता है।
इधर, राष्ट्रीय सड़क एवं रेल मार्ग जाम होने से खड़गपुर -टाटा रेल मार्ग के सभी ट्रेनों की परिचालन तीन दिन से ठप है। रेल प्रशासन ने खेमाशोली स्टेशन के पास रेल मार्ग जाम होने से सभी टाटा-खड़गपुर सेक्शन में की सभी ट्रेनों की परिचालन रद्द कर दी है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलने पड़ रहे हैं।