जमशेदपुर, 22 जनवरी (रिपोर्टर) : टाटा कमिंस में फाल्स पंचिग में यूनियन के एक पूर्व उपाध्यक्ष को प्रबंधन ने चार्जशीट विद सस्पेंशन कर दिया है। एक दिन पूर्व कंपनी ने डाक के माध्यम से उक्त नेता को लेटर भेज दिया है। शनिवार को उक्त नेता को प्रबंधन ने बुलाकर लेटर लेने को कहा, लेकिन शाम तक उन्होंने पत्र प्राप्त नहीं किया था। उधर दूसरी ओर खबर है कि उक्त नेता के अलावे तीन अन्य नेताओं का सस्पेंशन लेटर तैयार कर लिया गया। इन पर भी कार्य स्थल छोडक़र बाहर रहने का आरोप लगाया गया है।
कमिंस के यूनियन नेता अब करेंगे ड्यूटी, प्रबंधन सख्त
प्रबंधन ने जारी किया फरमान
टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के नेता अब कंपनी में काम करते नजर आएंगे। कंपनी प्र्रबंधन की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है जिसमें यूनियन नेताओं को अपने-अपने कार्यस्थल पर रहने व बगैर जरुरी काम कंपनी से बाहर जाने की मनाही की गई है। यूनियन में कुल 28 कार्यकारिणी समिति के सदस्य हैं, जिन्हें पंच तो करनी पड़ती थी लेकिन कंपनी के अंदर काम करने की बात नहीं थी। कोई भी कारण बता कर यूनियन के नेता घंटो कंपनी से बाहर रहते थे। ऐसे लोगों पर लगाम कसते हुए प्रबंधन ने ड्यूटी के दौरान कंपनी से बाहर जाने की मनाही कर दी है।
प्रबंधन के इस सख्त रवैये से यूनियन नेताओं के साथ कंपनी के कर्मचारी भी सकते में हैं। अब किसी जरुरी काम पर भी कर्मचारियों को परेशानी हो रही है। बगैर कोई उचित कारण अब किसी भी कर्मचारी को अंदर-बाहर करने की इजाजत नहीं हैं। ऐसा ही नहीं यूनियन नेताओ को पूरे समय अपने कार्य स्थल पर डटे रहना हैं। वहां से इधर-उधर घूमने पर उनके उपर कार्रवाई तय है। बहुत दिनों से कंपनी में ऐसी बातें उठ रही थी कि यूनियन नेता काम नहीं करते हैं तथा बगैर काम अंदर-बाहर करते रहते हैं।