होगी इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी डील
नई दिल्ली ,11 दिसंबर (ईएमएस): एयर इंडिया अपने इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी डील करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा ग्रुप की एयर इंडिया 500 नए विमान अपने बेड़े में शामिल करने के लिए ऑर्डर देने जा रही है। अगर टाटा ऐसा करत ही है तो भारत सरकार एयर इंडिया का अधिग्रहण करने के बाद यह बहुत बड़ा फैसला होगा।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी जिन विमानों का ऑर्डर देने वाली हैं उनमें 400 छोटे जहाज और 100 बड़े जिनमें एयरबस ए350 एस, बोइंग 787एस और बोइंग 777एस शामिल हो सकते हैं। वहीं आने वाले दिनों में विशाल सौदे पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। हालांकि इस सौदे पर टाटा से बोइंग को मिलने वाले ऑर्डर को लेकर बोइंग की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। साथ ही इन ऑर्डर्स को लेकर टाटा ग्रुप की तरफ से भी कोई टिप्पणी नहीं दी गई है।
बोइंग का कहना है कि भारत उसके लिए महत्वपूर्ण देश
अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग ने रविवार को कहा कि भारत उसके महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के लिए नागरिक और सैन्य दोनों विमानों से वैश्विक स्तर पर एयरोस्पेस को कार्बन मुक्त करने और एक स्थायी भविष्य की दिशा में एक मार्ग तैयार करने के लिए एक प्राथमिकता वाला देश है। ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी पॉलिसी एंड पार्टनरशिप्स के लिए बोइंग के वाइस प्रेसिडेंट ब्रायन ने कहा कि कंपनी 2030 तक 100 प्रतिशत सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल पर उड़ान भरने में सक्षम व्यावसायिक हवाई जहाज देने को लेकर आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि बोइंग ने पिछले साल कहा था उसके वाणिज्यिक हवाई जहाज 2030 तक 100 प्रतिशत स्थायी विमानन ईंधन पर उड़ान भरने में सक्षम और प्रमाणित होंगे।