Jamshedpur,14 feb: तरणप्रीत रविवार को वैवाहिक बंधन में बंध गए। मंजीत कौर एवम चरणजीत सिंह की पुत्री बावनीत कौर के साथ साकची, टाटानगर गुरुद्वारे में दोनों ने सात फेरे लिए। पूरी धार्मिक मर्यादा एवम सादगी के साथ यह पवित्र कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। तरणप्रीत सिख समाज की प्रमुख हस्ती दिवंगत हरजीत सिंह खनूजा के पौत्र एवम हर दिल अजीज अमरप्रीत सिंह काले के ज्येष्ठ सुपुत्र हैं। जमशेदपुर के लोयोलीयन एवम विदेश से एम बी ए शिक्षा प्राप्त यह युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने कॉलेज दल की ओर से सीधा संवाद में आकर सुर्खियां बटोर चुका है। जमशेदपुर गोल्फ का खिलाड़ी और कई अवार्ड्स विजेता फिलहाल प्रधानमंत्री के उद्यमिता अभियान और वोकल फ़ॉर लोकल से प्रभावित खुद का कारोबार स्थापित करने में लगा है। सिख समाज के कई गण्यमान्य व्यक्तियों एवम परिजनों तथा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने नई दिल्ली से खास तौर पर बजट सत्र समाप्त होते ही सपत्नीक पहुंचकर इस युगल के सुखद व आनंदपूर्ण दाम्पत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।