पूर्व महामंत्री आशीष अधिकारी चुनाव हारे
जमशेदपुर, 9 अप्रैल (रिपोर्टर): तार कंपनी कर्मचारी यूनियन के लगातार आठवीं बार राकेश्वर पांडेय अध्यक्ष बने जबकि एक बार फिर श्रीकांत सिंह डिप्टी प्रेसीडेंट व पंकज सिंह महामंत्री बने.
शनिवार को तार कंपनी कर्मचारी यूनियन का चुनाव कराया गया जिसमें 28 कमेटी सदस्यों के लिए 25 कमेटी सदस्य के पदों के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ. उसके बाद मतों की गिनती के बाद नवनिर्वाचित कमेटी सदस्यों की घोषणा की गई. तीन कमेटी सदस्य पहले ही निर्विरोध हो चुके थे. नवनिर्वाचित कमेटी सदस्यों की बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए राकेश्वर पांडेय का को-ऑप्शन किया. उन्हें अन्य पदाधिकारियों के चयन के लिए जिम्मेदारी सौंपी. तार कंपनी कर्मचारी यूनियन के चुनाव में राकेश्वर पांडेय लगातार आठवीं बार अध्यक्ष बने. यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेंट, महामंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की. एक बार फिर यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेंट श्रीकांत सिंह व महामंत्री पंकज कुमार सिंह बने. यूनिययन के वाइस प्रेसीडेंट अमरीक सिंह दानी शंकर तिवारी, संयुक्त महामंत्री मंजीत सिंह, असिस्टेंट सेक्रेट्री अनवर हुसैन सिद्दीकी व मंजीत सिंह मिन्टे, कोषाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह, अध्यक्ष के सलाहकार समरेश कुमार व सुजाता मिश्रा बनी. चुनाव में विपक्ष का नेतृत्व कर रहे पूर्व महामंत्री आशीष आधिकारी चुनाव हार गए. उन्हें उनके विभाग के कर्मचारी चंदन कुमार सिंह ने हराया. पूर्व महामंत्री आशीष अधिकारी को चार वोट मिले जबकि उनके विरोधी चंदन सिंह को आठ वोट मिले.
———————————
14 कर्मचारी पहली बार बने कमेटी सदस्य
तार कंपनी कर्मचारी यूनियन के चुनाव में 14 उम्मीदवार पहली बार चुनाव जीते. चुनाव जीतने वाले नवनिर्वाचित कमेटी सदस्यों में राकेश कुमार, सुजाता मिश्रा, रंजीत कुमार साह, बलविन्दर सिंह, निशित कुमार मिश्रा, त्रिलोक सिंह, ब्रज सुन्दर त्रिपाठी, चंदतन कुमार सिह मनोज सरदार, निशित रंजन मिश्रा, मनीष प्रसाद, एन संतोष कुमार, अर्जुन ठाकुर, जसविन्दर सिंह, मनीष सिंह शामिल हैं.
14 कर्मचारी पहली बार बने कमेटी सदस्य
तार कंपनी कर्मचारी यूनियन के चुनाव में 14 उम्मीदवार पहली बार चुनाव जीते. चुनाव जीतने वाले नवनिर्वाचित कमेटी सदस्यों में राकेश कुमार, सुजाता मिश्रा, रंजीत कुमार साह, बलविन्दर सिंह, निशित कुमार मिश्रा, त्रिलोक सिंह, ब्रज सुन्दर त्रिपाठी, चंदतन कुमार सिह मनोज सरदार, निशित रंजन मिश्रा, मनीष प्रसाद, एन संतोष कुमार, अर्जुन ठाकुर, जसविन्दर सिंह, मनीष सिंह शामिल हैं.
———
वाइस प्रेसीडेंट समेत छ: कमेटी सदस्य हारे
तार कंपनी कर्मचारी यूनियन के चुनाव में यूनियन के पूर्व महामंत्री आशीष अधिकारी के अलावा निवर्तमान वाइस प्रेसीडेंट पवित्र सिंह, बिरेन्दर सिंह, श्याम कुमार थापा, विजय कुमार सिंह व राकेश चंद्र महतो हारे. कमेटी सदस्य श्याम कुमार थापा चुनाव में टॉस में हारे. निर्वाचित क्षेत्र नौ में दो सीट के लिए चार उम्मीदवार मैदान में थे. राकेश सिंह 14 वोट लाकर विजेता बने जबकि बलविन्दर सिंह व श्याम कुमार थापा को 13-13 वोट मिले. चुनाव पदाधिकारी के उनके बीच टॉस कराया जिसमें बलविन्दर सिंह जीते जबकि श्याम कुमार थापा हारे.
————–
ये हुए नवनिर्वाचित
निर्वाचन क्षेत्र 1 – अमरीक सिंह व मंजीत सिंह
निर्वाचन क्षेत्र 2- पंकज कुमार सिंह
निर्वाचन क्षेत्र 3- अनवर हुसैन सिद्दीकी
निर्वाचन क्षेत्र 4- अमरजीत सिंह
निर्वाचन क्षेत्र 5- त्रिलोक सिंह
निर्वाचन क्षेत्र 6 – निशित रंजन मिश्रा, मनोज सरदार व मनीष कुमार
निर्वाचन क्षेत्र 7- राम सिंह
निर्वाचन क्षेत्र 8- जसविन्दर सिंह, अनवर खान, रंजीत साह
निर्वाचन क्षेत्र 9- राकेश कुमार व बलविन्दर सिंह
निर्वाचन क्षेत्र 10- चंदन कुमार सिंह
निर्वाचन क्षेत्र 11- दानी शंकर तिवारी निर्विरोध चुने गए
निर्वाचन क्षेत्र 12 -ब्रज सुन्दर त्रिपाठी
निर्वाचन क्षेत्र 13- मनीष प्रसाद
निर्वाचन क्षेत्र 14- मनमीत सिंह
निर्वाचन क्षेत्र 15- एन सतीश कुमार
निर्वाचन क्षेत्र 16- भास्कर राय
निर्वाचन क्षेत्र 17- भास्कर राय
निर्वाचन क्षेत्र 18- समरेश कुमार
निर्वाचन क्षेत्र 19- गुरविन्दर सिंह
निर्वाचन क्षेत्र 20- सुजाता मिश्रा महिला सीट
निर्वाचन क्षेत्र 21- श्रीकांत सिंह निर्विरोध चुने गए