तार कंपनी कर्मचारी यूनियन, अब राकेश्वर पांडेय का निर्णय होगा सबको मान्य महामंत्री व पूर्व महामंत्री गुट मानेंगे बातों को, नहीं करेंगे आरोप प्रत्यारोप

जमशेदपुर। तार कंपनी कर्मचारी यूनियन चुनाव कब होगा कितने दिनों में शुरू होगा यह सब ना तो महामंत्री पंकज सिंह और ना ही पूर्व महामंत्री आशीष अधिकारी गुट ही बता पाएंगे क्योंकि यूनियन की पूरी कमेटी ने इसकी पूरी जिम्मेदारी अध्यक्ष राकेश्वर पांडे को दे दी है। कमेटी सदस्यों ने कह दिया कि अध्यक्ष का जो भी निर्णय होगा वह सबको मान्य होगा, हालांकि कमेटी सदस्यों ने संविधान का हवाला देते हुए यह कहा कि विशेष परिस्थिति मे चुनाव टाला जा सकता है। ई सीरीज कर्मचारियोंका ग्रेड रिवीजन पहले जरुरी है,क्योंकि कोरोना महामारी के कारण करीब एक डेढ़ वर्षों से यूनियन का कामकाज प्रभावित है।कमिटी मीटिंग मे सभी सदस्यों ने कहा की अब अध्यक्ष जो निर्णय लेंगे वही सभी को मान्य होगा। इस संबंध में राकेश्वर पांडेय ने कहा कि उन्होंने दिसंबर में चुनाव कराने का मन बनाया था लेकिन अब कमिटी मीटिंग में कमेटी सदस्यों ने संविधान का हवाला दिया है पहले जो जरूरी काम है उसे पूरा करने के लिए चुनाव को टाला जा सकता है। अब वह देखते हैं कि चुनाव को लेकर उन्हें क्या करना है। अभी तक फिलहाल चुनाव कब होगा, कितने दिनों के बाद होगा ,किस महीने में होगा यह तय नहीं किया गया है।

Share this News...