,
आत्महत्या की आशंका, टँकी के ऊपर से जैकेट व चप्पल बरामद
आदित्यपुर। आदित्यपुर पानी टंकी की सप्लाई पाइप लाइन में फंसे शव को एनडीआरएफ की टीम ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया। शव एनआईटी जमशेदपुर का छात्र राजा कुमार की है। प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। वहीं टंकी के ऊपर से मृतक का जैकेट तथा चप्पल बरामद किया गया है। इधर मामले को लेकर एसडीओ राम कृष्ण कुमार ने बताया कि आत्महत्या के कारण की जांच की जा रही है। वही सुरक्षा में लापरवाही को लेकर दोषी कर्मचारियों की जिम्मेवारी भी तय की जाएगी। बता दें कि गुरुवार की दोपहर 3:00 बजे से आदित्यपुर क्षेत्र में जलापूर्ति ठप होने के कारण जब पेयजल विभाग के कर्मचारियों ने जांच शुरू किया तब पता चला कि पानी टंकी की पाइप लाइन में शव है।
16 फरवरी से लपाता था राजा, परिवार के लोग पहुंचे
मृतक राजा गोलमुरी थाना क्षेत्र के एक लॉज से बीते 16 फरवरी से गायब था। मृतक बिहार के सहरसा जिले अंतर्गत गौसपुर गांव का रहने वाला है। 14 फरवरी को हुआ जमशेदपुर मैं ग्रेजुएट एट्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग गेट की परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने दोस्त अनिकेत राज के साथ जमशेदपुर पहुंचा था। इधर टंकी से एनआईटी के छात्र की लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वही मौके पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।