स्वदेशी मेला में छोटे-छोटे व्यापारियों को मिलता है मंच ,गोपाल मैदान में 16 तक चलनेवाला मेला उद्घाटित

खनिज के सदुपयोग से बिछेगा लघु-कुटीर उद्योग का जाल, नि:शुल्क प्रवेश
जमशेदपुर, 8 अक्टूबर (रिपोर्टर) : आगामी नौ दिनों तक चलनेवाले स्वदेशी मेला का भव्य शुभारंभ आज बिष्टुपुर गोपाल मैदान में किया गया. इसके उद्घाटन स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संयोजक आर सुंदरम, मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो एवं बतौर मुख्य वक्ता विधायक सरयू राय ने किया. मेला का विषय प्रवेश मंच के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोज सिंह तथा अतिथियों का स्वागत मेले के संयोजक अशोक गोयल ने किया. समारोह की अध्यक्षता मुरलीधर केडिया, संचालन अमित मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन राजपति देवी ने किया. मेला का समापन 16 अक्टूबर को होगा. मेले में प्रवेश नि:शुल्क है, जिसका आनंद लोग पूर्वाह्न 11 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक रोजाना उठा सकेंगे.
समारोह के उद्घाटनकर्ता आर सुंदरम ने कहा कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था झारखंड, बिहार एवं उत्तर प्रदेश पर अधिक केंद्रित है. स्वदेशी मेले के कांसेप्ट की शुरुआत जमशेदपुर से ही हुई. इसके माध्यम से वैसे व्यापारियों को मंच प्रदान किया जाता है जो आसानी से जनता तक पहुंच नहीं पाते.
सांसद विद्युत महतो ने कहा कि लौहनगरी में खनिज पदार्थों की भरमार है. यदि हम सही तरीके से इसका इस्तेमाल करें तो पूरे देश में लघु एवं कुटीर उद्योगों का एक बड़ा जाल बिछाया जा सकता है, जिससे हमारे देश में रोजगार भी बढ़ेगा. मुख्य वक्ता सरयू राय ने कहा कि स्वदेशी की अवधारणा प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की है इसके लिए हम सभी को सम्मिलित प्रयास करने की जरूरत है. आयोजन में पंकज सिंह, जेकेएम राजू, राजकुमार शाह, अमिताभ सेनापति, अमर सिंह, गौरव कुमार, मुकेश कुमार, घनश्याम कुमार, प्रीतम सिंह, संजीत सिंह, अशोक, राजाराम, सुजाता, जय प्रकाश सिंह, विनोद कुमार, सिंह, सौरव कुमार तिवारी, प्रीतम सिंह, आलोक नाथ साहू, सूरत सिंह, शैलेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Share this News...