जमशेदपुर : लगातार बारिश के कारण शहर की दोनों नदी स्वर्णरेखा व खरकाई उफना गई है और खतरे के निशान से कई मीटर उपर बह रही है. रात्रि 10बजे की रिपोर्ट के अनुसार स्वर्णरेखा जहां 2.86मीटर उपर बह रही है, वहीं खरकाई नदी का बहाव 7.10 मीटर उपर है. स्वर्णरेखा नदी का डेंजर लेवल 121.50 मीटर है, जबकि रात्रि 8 बजे 124 मीटर पर पानी का बहाव था. उसी तरह खरकाई नदी का डेंजर लेवल 129 मीटर है, जबकि इसका बहाव 135.600 मीटर पर बह रही थी.चांडिल डैम के सात गेट खोले गये है जिससे स्वर्णरेखा ऊफनाई है. ओडि़सा डैम का फाटक दोपहर को खुला है जिसकाअसर हो रहा है। ं
कपाली क्षेत्र का बड़ा हिस्सा भी जलमग्न
कपाली क्षेत्र का बड़ा हिस्सा भी जलमग्न हो गया है लोगों के अनुसार उन्हें किसी भी प्रकार की प्रशासनिक मदद नहीं मिल रही है कपाली क्षेत्र के खासकर रहमत नगर हनसा डूंगरी में लोग बुरी तरह फंसे हुए है.