स्वर्णरेखा पर भुईयांडीह लिट्टी चौक से फोरलेन सस्पेंशन ब्रिज को मिली स्वीकृति

136.96 करोड़ से होगा 3.681 किमी का निर्माण

जमशेदपुर, 5 जनवरी (रिपोर्टर) : पथ निर्माण विभाग अंर्तगत केन्द्रीय निरूपण संगठन इकाई के मुख्य अभियंता ने जमशेदपुर स्थित स्वर्णरेखा नदी के ऊपर फोर लेन एलिवेटेड रोड/सस्पेंशन ब्रिज, भुईयांडीह लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी का निर्माण तथा फोर लेन संपर्क पथ (कुल 3.681 किमी) के निर्माण की तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. अब पथ निर्माण विभाग तकनीकी स्वीकृति के बाद की प्रक्रिया में लग गया है. कुछ ही दिनों में विभाग तत्संबंधी निविदा निकालेगा और सफल निविदादाता को इसके निर्माण का दायित्व भी सौंपेगा. विभाग ने उपरोक्त योजना हेतु कुल 136,96,25,500 रु. की तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर प्राक्कलन की प्रति समर्पित की है. उक्त दरें गत 28 जुलाई, 2022 से प्रभावी अद्यतन अनुसूचित दर से ली गई है.
उल्लेखनीय है शहर में सुगम यातायात व्यवस्था के निमित इन पथों के अतिरिक्त कतिपय अन्य पथों के निर्माण के लिए जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय पथ निर्माण विभाग को पिछले दो वर्षों से पत्र के माध्यम से सडक निर्माण हेतु आग्रह कर रहे थे. इस संदर्भ में कई बार उन्होंने पथ निर्माण विभाग के सचिव से मिले एवं उन्हें इससे संबंधित कतिपय सुझाव भी दिये. इन पथों, ब्रिजों के निर्माण से आनेवाले समय में जमशेदपुरवासियों को यातायात में काफी सहुलियत होगी, सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आएगी तथा लोगों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
एक ओर जहां इस नये एलिवेटेड पुल को विभाग की मंजूरी मिल गई है, वहीं मानगो के प्रस्तावित फ्लाई ओवर का मामला अंटका हुआ है।इस प्रस्तावित फ्लाइ ओवर की लंबाई को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है।यह भी तय नहीं हो पाया है कि उक्त फ्लाइओवर मानगो के किस हिस्से से ऊपर उठेगा। मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन नेइस प्रस्तावित पुल का शिलान्यास भी किया था।

Share this News...