तीज पर्व पर स्वच्छता को लेकर जागरुकता की अनूठी पहल, पप्पू सरदार ने की है खास तैयारी

जमशेदपुर 27 अगस्त
स्वच्छता की बात तो की जाती है लेकिन इसे महत्व नहीं दिया जाता। जीवन के लिये स्वच्छता का क्या महत्व है इसे दर्शाते हुए जेएनएसी के ब्रांड एम्बेसडर, माधुरी दीक्षित के प्रशंसक के रुप में विख्यात पप्पू सरदार ने एक अनूठी पहल तीज को ध्यान मे ंरखते हुए की है। कोरोना के कारण दो साल के इंतजार के बाद वे अपनी मनोहर चाट दुकान में महिलाओं के लिये दो दिन नि:शुल्क मेहंदी लगवाने का कार्यक्रम कर रहे हैं जिसका इंजतार शहर की महिलाओं को रहता है। इसबार कार्यक्रम को पप्पू ने स्वच्छता को समर्पित किया है। सरकार और प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर समाज में कैसे बदलाव लाया जा सकता है, इसी दिशा मे यह उनकी एक और पहल है। मलेलिया, डेंगू सहित ऐसी बीमारियों को लेकर महिलाओं को इस मौके पर जागरुक करेंगे। वे ऐसे कार्यक्रमों के लिये हमेशा से जाने जाते रहे हैं। तीज के मौके पर पप्पू शहर की महिलाओं को मायके का अहसास करा देते हैं।
इस साल आयोजन को खास बनाने के लिये मेहंदी लगाने के साथ साथ गीत संगीत का भी कार्यक्रम होता रहेगा। एक महिला एंकर भी कार्यक्रम का खास बनाने के लिये मौजूद रहेगी। पप्पू का मानना है कि वे यूपी बिहार के इस पावन पर्व के जरिये इन राज्यों का माहौल यहां कायम कर देंगे।

Share this News...