नौकरानी को गर्म तवे से जलाने वाली निलंबित BJP नेता सीमा गिरफ्तार , 12 दिन की रिमांड पर:

रांची
झारखंड के रिटायर्ड आईएएस बीबी पात्रा की पत्नी और निलंबित बीजेपी नेत्री सीमा पात्रा को 8 साल तक नौकरानी को प्रताड़ित करने आरोप में गिरफ्तार किया गया है.। पात्रा गिरफ्तारी के डर से फरार होने की कोशिश में थी, उससे पहले अरगोडा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पिछले दो दिनों से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने सीमा को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सीमा को 12 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।

29 साल की एक आदिवासी दिव्यांग लड़की को रिटायर्ड IAS महेश्वर पात्रा की पत्नी ने घर में काम करने के बहाने उसे 8 साल तक कैद करके रखा था। पीड़ित का नाम सुनीता है। उसने बताया कि उसे भरपेट खाना नहीं दिया जाता था। रॉड से पीटा जाता था और गर्म तवे से जलाया जाता था। फिलहाल उसे कैद से छुड़ाकर रांची रिम्स में भर्ती कराया गया है।

इधर, सीमा पात्रा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाए सभी आरोप झूठे हैं। मुझे फंसाया गया है। आज ही सीमा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पीड़ित सुनीता घर जाने को कहती थी तो आरोपी सीमा उसे रॉड से पीटती थी। खबर सामने आने के बाद सुनीता को BJP से निष्कासित कर दिया गया है।

राज्यपाल बैस नाराज
राज्यपाल रमेश बैस ने सीमा पात्रा मामले पर संज्ञान लेते हुए अपनी नाराजगी जताई है। पुलिस की शिथिलता पर भी अपनी गंभीर चिंता जताते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक से पूछा है कि अब तक पुलिस ने दोषी के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की है।

राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने की मुलाकात

पीड़ित आदिवासी महिला सुनीता खाखा से राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने मुलाकात की है। साथ ही उससे पूछताछ भी की है। आयोग की दो सदस्यीय टीम इस मामले में अपनी रिपोर्ट जल्द ही सबमिट करेगी। टीम में शिवानी डे और शालिनी कुमारी शामिल थीं।
बीजेपी नेत्री थी सीमा
सीमा पात्रा के पति महेश्वर पात्रा राज्य में आपदा प्रबंधन विभाग में सचिव रह चुके हैं, जबकि सीमा बीजेपी नेता रह चुकी हैं. उन्हें पार्टी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का प्रदेश संयोजक भी बनाया था.

SC-ST में मुकदमा दर्ज
रांची के अरगोड़ा पुलिस ने सीमा पात्रा के खिलाफ एससी-एसटी की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है. साथ ही आईपीसी की धाराओं में भी केस दर्ज किया गया है. वहीं हटिया के डीएसपी राजा मित्रा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने घरेलू सहायिका का कथित तौर पर उत्पीड़न करने को लेकर पूर्व आईएएस अधिकारी की पत्नी को गिरफ्तार करने की मांग की थी.

Share this News...