रांची : रांची के तैमारा घाटी के समीप पर्यटन स्थल दशम फॉल के सेल्फी प्वाइंट पर मिली सड़ी गली लाश की शिनाख्त होते ही पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मृतक की हत्या जमशेदपुर के सुंदर नगर में हुई थी। हत्या के साक्ष्य छुपाने के लिए मृतक की डेड बॉडी का चेहरा भी अपराधियों ने जलाकर तैमारा घाटी में लाकर फेंक दिया था।
पुलिस की छानबीन में पता चला कि अवैध संबंध में मृतक देवानंद की हत्या हुई है।उसकी प्रेमिका के पति ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 5 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बोलेरो जब्त किया है। साथ ही घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक मृतक पुरुलिया सरवेरिया थाना बोरा बाजार निवासी बताया जाता है। मृतक के परिजनों द्वारा 31 जनवरी को आदित्यपुर थाना में सनहा दर्ज कराया था। ब्लाइंड केस की जांच को लेकर रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा और ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के मागदर्शन में एसडीपीओ बुंडू के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने मामले की जांच शुरू की। जांच में मृतक के कॉल डिटेल्स के आधार पर प्रेमिका के पति सोमाय टुडू से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कार लिया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 5 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बोलेरो संख्या JH05CE-7474 को जब्त किया है। साथ ही घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्त सीताराम सरदार और वीर सिंह देवगम को भी गिरफ्तार किया। जिनके पास से एक-एक मोबाइल फोन जब्त किया और एक अन्य अभियुक्त फरार। सीताराम सरदार की निशानदेही पर घटनास्थल से गला दबाने में प्रयुक्त बोलेरो वाहन का तौलिया, दबानेवाले रबड़ का बेल्ट बरामद किया है। इन्होंने बताया कि शव को खाई में गिराने के क्रम में शव हाथ छूट जाने के कारण मैं भी खाई में नीचे गिर गया था। जहां इनका चप्पल छूट गया। जिसे पुलिस ने बरामद किया है।