मयूराक्षी द्वारा आयोजित समर कैम्प में बच्चों ने लगाये पौधे

दुमका , उपराजधानी में छात्रों के लिये समर कैम्प 29 मई से चल रहा है।एक सामूहिक कार्यशाला जिसमे एक साथ बच्चो के शारीरिक , मानसिक , गणितीय, कला , एवं आहार विहार तथा संपर्क कौशल को एक साथ संवारने के लिये एक पंद्रह दिनों की कार्यशाला आयोजित की गयी है।

आज बच्चो ने सुबह खुद से मट्टी तैयार कर गमलों में पौधे लगाये। 6 वर्ष से लेकर 13 वर्ष के बच्चों का यह पहला अनुभव था ,सोहित झा ने बच्चों को पौधरोपण की दीक्षा दी। साथ ही शतरंज का प्रशिक्षण शतरंज संघ के प्राधिकृत प्रशिक्षको द्वारा कराया गया जिसमे घनश्याम , अमित, अनुराग एवं प्रकाश शामिल थे। ताइक्वांडो का प्रशिक्षण उत्तम कुमार दे,
कला विधा में संगीत, वादन (तबला तथा गिटार) एवं नृत्य के लिये क्रमशः प्रतीक मिश्रा एवं अंकित राजहंस एवं सरस्वती झा बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।इसके अलावा पेंसिल स्केचिंग में रंजन तथा मूर्तिकला का प्रशिक्षण रवि राखाल द्वारा दिया जा रहा है। इन विधाओं से न सिर्फ बच्चो का परिचय कराया जा रहा है बल्की इन विधाओं का सम्पूर्ण प्राथमिक ज्ञान बच्चो को देने की कोशिश की जा रही है।
घर मे चीजो को रखने, पुस्तको को सलीके से रखने का अपना एक विज्ञान है जिससे बच्चो का परिचय सौरभ सिन्हा करवा रहे हैं।
बच्चो में वाक शक्ति के विस्तार के लिये समानांतर रूप से कार्यशाला की जा रही है ,बैडमिंटन के लिये खिलाड़ियों का शारीरिक प्रशिक्षण चल रहा है एवं इस कार्यशाला के बाद इंडोर स्टेडियम में अलग से तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाना है।
समर कैम्प के आयोजक ने कहा कि छात्रों के अकादमिक पठन पाठन से इतर खेलकूद एवं कला का प्रभाव छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में कहीं अधिक है। इसलिये बड़ी महत्वाकांक्षा के साथ इस समर कैम्प का आयोजन छात्रों के लिये किया गया है।
आज पौधरोपण में नवकीर्त, ईशान, तेजस, अंगीरा, आदित्य, सक्षम , श्रेष्ठ, काश्वी, इनाया, आराध्या, विभूम , रिद्धिमा राज, दक्षिता, दीपिका , तेजस्विनी, रणवीर, प्रणव एवं अनन्या , अनुराग पाठक एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Share this News...