चांडिल। प्रखंड के टुईडूंगरी स्थित फूलो झानो चौक के समीप स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के बैनर तले ईचागढ़ मुक्ति संकल्प सभा का आयोजन हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। विशाल जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सुखराम हेम्ब्रम शामिल थे। इस अवसर पर सुखराम हेम्ब्रम ने अपने संबोधन में ईचागढ़ विधायक का नाम लिए बगैर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे झामुमो में रहकर एक सच्चे सिपाही की तरह काम किया था। पार्टी ने जिसे भी उम्मीदवार बनाया, उनको जीत दिलाने के लिए निश्वार्थ भाव से काम किया था, लेकिन जीत हासिल करने बाद बाहरी जनप्रतिनिधियों ने ईचागढ़ विधानसभा के जनता का ही शोषण किया है। सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के हजारों युवा बीटेक, एमटेक, एमबीए, बीबीए, आईटीआई, पॉलिटेक्निक जैसी उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद भी बेरोजगार हैं, यह कितनी पीड़ादायक बात है। विस्थापन के मुद्दे पर सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि चांडिल डैम पर जहाज डूबने के बाद पूरा सरकारी महकमा जहाज खोजने में जुट जाती हैं लेकिन जहां आदिवासी मूलवासी समाज के ग्रामीणों का घर डूब गए तो सांसद विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारी तमाशा देखते रह गए। सुखराम हेम्ब्रम ने अपने संबोधन में कहा कि 35 साल से ईचागढ़ विधानसभा में बाहरी जनप्रतिनिधि होने का कलंक लगा हुआ है, जिसे मिटाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के समर्थन से 35 साल के कलंक से मुक्ति मिलेगा। संकल्प सभा के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय उम्मीदवार के रूप में सुखराम हेम्ब्रम को चुनाव में जीत दिलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने नृत्य व संगीत की प्रस्तुति दी। मौके पर डोमन बास्के, अशोक उरांव, ईचागढ़ प्रमुख गुरूपदो मार्डी, रामप्रसाद महतो, देवेंद्र नाथ मांझी, लालमोहन गोराई, सुभाष महतो, कृष्णा महतो, श्यामल मार्डी, कुसुम कमल सिंह, लालू हाजाम, हाड़ी राम सोरेन, अरुण सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, बेनी माधव सिंह, दुखु सिंह मुंडा, मोहम्मद मुर्तजा, प्रकाश मार्डी आदि ने जनसभा को संबोधित किया।