Jamshedpur,3 Dec:कल रात 2:00 बजे गोलमुरी थाना अंतर्गत न्यू केबल कॉलोनी नीम रोड में केबल कंपनी से रिटायर्ड 80 वर्षीय इतवारी लाल साहू ने अपने घर में सीने में चाकू घोंप कर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में उसकी बेटी आशा कुमारी के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि वह बीमार और मानसिक रूप से विक्षिप्त भी थे। परिवार के लोगों द्वारा घर पर ही बाथरूम के सामने एक रूम बना कर दिया गया था जिसमें रह रहे थे परिजनों ने बताया इसके पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुके हैं । बार-बार इसी तरह की हरकत करते थे ।एक बार हाथ की नस काट कर भी जान देने की कोशिश की थी, परंतु परिजनों ने देख लिया तो उसे बचा लिया। बीती रात घर में खाना खाने के बाद अपने कमरे में चले गए ।रात 2:00 बजे अचानक घर में रखा चाकू लिया और अपने सीने में दो तीन बार घोंप लिया जिस कारण लोग लहूलुहान होकर कमरे में फर्श पर गिर पड़े। आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़ कर कमरे में पहुंचे तो देखा कि मृत पड़े हैं ।घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।पुलिस पहुंची और इलाज के लिए एम जी एम में अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।