Chandil, 2 Sept: रांची पुरुलिया रेलखंड पर नीमडीह रेलवे फाटक के समीप एक महिला व दो वर्षीया बच्ची ने ट्रेन से सामने आकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार शाम करीब पांच बजे हुई। बताया जाता है कि चांडिल स्टेशन की ओर से पुरुलिया की ओर मालवाहक ट्रेन जा रही थी। तभी ट्रेन के सामने अचानक एक महिला अपने गोद में ली हुई बच्ची के साथ ट्रैक पर लेट गई। रेलवे ट्रैक पर महिला व बच्ची को अचानक लेटा हुआ देखकर ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश भी की, लेकिन जब तक ट्रेन रुकती तब तक दोनों के ऊपर से ट्रेन गुजर चुकी थी जिसके कारण मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। विरामडीह स्टेशन पर ट्रेन चालक ने घटना की जानकारी दी जिसके बाद विरामडीह स्टेशन से घटना की सूचना चांडिल स्टेशन को दी गई। आरपीएफ और नीमडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। आत्महत्या करने वाली महिला के पास पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया है। अनुमान हैं कि दोनों माँ व बेटी हैं जो नीमडीह गांव के आसपास के किसी गांव की रहने वाली थी। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।
देर रात पहचान की पुष्टि हुई। नीमडीह के आदरडीह निवासी शिवानी कुम्हारिन (35), सपना कुमारी (2) है। माँ बेटी है।